बेतिया: 11 अक्टूबर को बेतिया में जिस छात्र का अपहरण किया गया था उसकी हत्या कर दी गई है. गुरुवार (12 अक्टूबर) की रात नौवीं क्लास के छात्र आशीष कुमार की लाश कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के स्टील प्लांट के पीछे से मिली है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वह कुमारबाग हाई स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. बुधवार (11 अक्टूबर) की दोपहर से लापता था. अपहरण करने वालों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ गया है.


छात्र आशीष कुमार के परिजनों को फोन पर फिरौती मांगी गई थी. गुरुवार की दोपहर तक का वक्त दिया गया था. फिरौती नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई थी. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी. इसके बाद एसपी के नेतृत्व में लगातार जांच चल रही थी. इस बीच गुरुवार की देर रात आशीष कुमार के शव को पुलिस ने बरामद किया. इधर शव मिलने के बाद शुक्रवार (13 अक्टूबर) की सुबह परिजन और अन्य लोग आक्रोशित हो गए.


हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद हुआ खुलासा


दरअसल जांच के दौरान इस मामले में पुलिस ने एक किशोर और तीन युवकों को पकड़ा था. इनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि थाने से करीब 500 मीटर की दूरी पर आशीष की हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस पहुंची तो शव को बरामद किया. आधी रात को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. यह भी बात सामने आई है कि किशोर ने ही पूरी साजिश रची थी. अन्य तीन युवकों ने उसका साथ दिया था. सभी आसपास गांव के ही रहने वाले हैं.


ज्वेलर हैं छात्र आशीष के पिता


बता दें कि आशीष कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के रानीपुर रामपुरवा का रहने वाला था. उसके पिता नगनारायण साह ज्वेलर हैं. इस घटना में विद्यालय के अन्य छात्रों ने बताया था कि इसी विद्यालय का एक छात्र अक्सर आशीष कुमार को जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में आरोपित छात्र जो नाबालिग है उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. अन्य तीनों युवक हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने बताया कि आशीष की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. आशीष अपने ही क्लास की एक लड़की से प्यार करता था. इससे नाराज होकर लड़की के नाबालिग भाई ने गांव के तीन लड़कों के साथ मिलकर आशीष की हत्या की साजिश रची. स्कूल से आशीष को अपने साथ बुलाकर ले गया और चारों ने मिलकर हाथ पैर बांधकर पोखर में डालकर उसकी हत्या कर दी. 20 लाख रुपये भी मांगे गए थे.


यह भी पढ़ें- Bettiah Kidnapping: '20 लाख दो नहीं तो...', बिहार के बेतिया में छात्र का अपहरण, फोन पर मांगी फिरौती