बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्य सोमवार की देर रात आग की चपेट में जिंदा जल (Bihar News) गए. बताया जाता है कि रात में पूरा परिवार नववर्ष के मौके पर खुश थे. रात का खाना सभी ने साथ खाया और सोने के लिए गए चले गए. मध्य रात्रि में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग इतनी तेज और एकाएक फैली कि पूरा परिवार घर से बाहर निकल नहीं पाया. देखते ही देखते आग आसपास घर में भी फैल गई. स्थानीय लोग भी आग के फैलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाना चाह रहे थे, लेकिन आग बेकाबू होते हुए फैलते जा रही थी और एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा आग में जल गए.


देर रात लगी आग


घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरबा पंचायत वार्ड नंबर आठ की है. बताया जा रहा है कि देर रात अरबा पंचायत वार्ड आठ निवासी नीरज कुमार नववर्ष अपने पूरे परिवार के साथ हंसी खुशी के साथ मनाया और रात का खाना खाकर अपने परिवार के साथ सोने चला गया. मध्य रात्रि में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. आग इतना तेज एकाएक फैली कि नीरज अपने परिवार के साथ घर से बाहर नहीं निकल पाया. इस घटना में परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई. बछवारा थाना क्षेत्र के हरवा पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी नीरज कुमार और पत्नी कविता देवी सहित उनके दो मासूम पुत्र लव और कुश सभी इस आग के चपेट में जिंदा जलकर खाक हो गए.


'सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई'


स्थानीय लोगों के माध्यम से थाना को घटना को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद में जुट गए. फायर बिग्रेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक पूरा परिवार आग के भेंट चढ़ चुका था. वहीं, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि देर रात मोबाइल पर सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मेरे द्वारा फायर बिग्रेड को सूचित किया गया. मृतक में नीरज कुमार और उनकी पत्नी कविता देवी का शव पता चल गया है. वहीं, दोनों पुत्र लव जिसकी उम्र लगभग पांच साल थी और कुश की उम्र लगभग तीन साल थी, जिसका शरीर पूरी तरह खाक हो गया.


ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' के संयोजक जल्द बन सकते हैं CM नीतीश, कांग्रेस प्रमुख दलों के नेताओं से कर चुकी है बात