बेगूसरायबखरी थाना क्षेत्र के मौजी गांव में रविवार (10 मार्च) की देर रात एक शख्स की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल आया था. घटना के बाद एक तरफ शादी वाले घर में मातम का माहौल दिखा तो वहीं दूसरी ओर युवक के घर वालों ने ससुराल वालों पर ही साजिश के तहत हत्या करवाने का आरोप लगाया है.


हत्या के बाद शव को झाड़ी में छुपाया


मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरवासा निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह दिल्ली की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. शादी की शहनाई गूंज के बीच किसी ने जितेंद्र को घर से बाहर बुलाकर ले गया और उसे गोली मार दी. हत्या के बाद शव को एक झाड़ी में छुपा कर रख दिया. लाश को कुछ कपड़ों से ढक दिया गया.


ससुराल वालों पर लगाया आरोप


घटना के संबंध में मृतक परिजनों ने बताया कि रात के लगभग एक बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि जीतेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही वे लोग कुछ अन्य परिजनों के साथ मौजी पहुंचे. जितेंद्र के परिजनों ने ससुराल वालों पर ही हत्या करवाने का आरोप लगाया है. कहा कि शादी के बहाने उसे बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


उधर घटना की सूचना मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची ती देखा कि युवक की मौत हो चुकी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गया में बीएससी के प्राचार्य को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ANMMCH में भर्ती