Bihar: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां तीन दिन से लापता एक नाबालिग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो रो-रोकर सभी का हाल बुरा है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी से नाबालिग बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.


छर्रापट्टी निवासी कपिल देव यादव का करीब 17 साल का पुत्र शिवम कुमार पिछले तीन दिन से घर से लापता था. परिजनों की ओर से काफी खोजबीन की गई, मगर शिवम का कोई अता-पता नहीं चल सका. रविवार को देर शाम किसी ग्रामीण की ओर से पता चला कि एक शव बहियार में देखा गया है. जब परिजन बहियार पहुंचे तो शव की पहचान कपिल देव यादव के पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई. जैसे ही शव की पहचान हुई तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा होने लगा.


गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप


शिवम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीन दिन पहले गांव के ही विरेंद्र यादव के पुत्र भोला यादव उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि पहले भी उससे पूछताछ की गई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया था. परिजनों ने कहा कि जब इसकी जानकरी हमें लगी तो पता चला कि दोनों में लड़ाई हुई थी, लेकिन मेरे भतीजे का शव मिला और उसको कुछ नहीं हुआ.


पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?


वहीं साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को देर शाम छर्रापट्टी गांव से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें- 'अरे...', जब फ्लाइट में CM नीतीश ने शाहनवाज हुसैन और जीतन राम मांझी को देखा