पटना: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को हुई फायरिंग मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे खुलासे हो रहे हैं. कल तक यही कहा जा रहा था कि एक बाइक पर दो साइको शूटर्स ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन अब यह संख्या डबल हो गई है. दो बाइक पर चार शूटर्स थे जिन्होंने तहलका मचाया है. ना सिर्फ संख्या डबल हुई बल्कि चारों शूटर्स की तस्वीर भी सामने आ गई है. आइए जानते हैं कि 24 घंटे में इस बेगूसराय गोलीकांड में अब तक क्या कुछ हुआ है.


दो बाइक पर सवार साइको शूटर्स ने बेगूसराय के बछवाड़ा से लेकर चकिया तक करीब 30 किलोमीटर तक गोलीबारी की. घटना के 24 घंटे बाद तक पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. इस 30 किलोमीटर के बीच में चार थाने पड़े लेकिन पुलिस के हाथ शूटर्स नहीं लगे. 40 मिनट तक नेशनल हाईवे होते ही शूटर्स आतंक मचाते रहे. इस 30 किलोमीटर के बीच में आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो दस लोगों को गोली मारी गई जिसमें से एक शख्स जिसका नाम चंदन कुमार था उसकी मौत हो गई. नौ लोगों को इलाज चल रहा है.  


किस थाना क्षेत्र में कहां हुई गोलीबारी?


पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां के गोधना में शूटर्स ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. शाम चार बजे के आसपास यहीं से वारदात शुरू हुई. बदमाशों ने यहां एक फाइनेंस कर्मचारी विशाल कुमार (26) को गोली मार दी. दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली की है. यहां भी गोलीबारी की गई जिसमें पिढ़ौली निवासी 30 वर्षीय गौतम कुमार को गोली लगी.


तीसरा थाना क्षेत्र है फुलवरिया जहां के मोती चौक पर गोलीकांड हुआ. यहां एक युवक दीपक कुमार को पीठ में गोली मार दी गई. वहीं चौथा थाना क्षेत्र है चकिया जहां यह वारदात हुई है. इस तरह अलग-अलग कुल चार थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिया गया जिससे लगभग 25 से 30 किलोमीटर तक का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा.


घायलों में कौन-कौन हैं?


घायल नौ लोगों में रोहित कुमार, उंचा टोल, थाना-फुलवरिया, रंजीत कुमार (25 वर्ष) निवासी थाना घोसवरी पटना, विशाल कुमार (27 वर्ष) बाढ़ पटना, प्रशांत कुमार रजक (35 वर्ष) मरांची, जिला पटना को गोली लगी है. इसके अलावा गौरव कुमार (23 वर्ष) तियाय, दीपक चौधरी (22 वर्ष) रघुनंदनपुर थाना तियाय ओपी, भरत यादव (45 वर्ष) कसहा थाना-चकिया ओपी, अमरजीत दास (40 वर्ष) बरौनी फ्लैग और अमरजीत कुमार उर्फ जीतू (20 वर्ष) मल्हिपुर वीरपुर टोला थाना-चकिया ओपी शामिल हैं.


घायलों में दो सदर अस्पताल में भर्ती


घायलों के इलाज की बात की जाए तो नौ लोगों में दो का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा बाकी अन्य सात लोगों का इलाज अलग-अलग जगहों पर हो रहा है. जख्मी होने वालों में कोई गैस एजेंसी का ड्राइवर, कोई आइसक्रीम बेचने वाला, कोई फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी तो कोई पान बेचने वाला है. वहीं कोई पंचायत सदस्य है तो कोई गाय पालने वाला. यानी जिन लोगों पर गोली चली सभी आम लोग हैं.


छापेमारी के लिए बनाई गई चार टीम


वहीं घटना को लेकर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने यह कहा है कि चार विशेष टीम का गठन किया गया है. पड़ोसी जिले जो बेगूसराय के हैं जहां से अपराधियों के आने जाने की संभावना है वहां के सीसीटीवी को देखा जा रहा है. लगातार छापेमारी की जा रही है. जो लोग शक के आधार पर हैं उनके यहां छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से ही जिले में नाकाबंदी कर दी गई है.


पांच लोगों को किया गया है डिटेन


एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जिले के बॉर्डर भी सील हैं. करीब पांच लोगों को डिटेन किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ जारी रहेगी. हमलोगों को जितने भी इनपुट्स मिले हैं उस पर हमलोग जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी से फोटग्राफ्स मिले हैं. दो बाइक पर चार लोग हैं जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है.


नीतीश कुमार ने डीजीपी के साथ की बैठक


बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को बुधवार को तलब किया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बेगूसराय की घटना को लेकर बात की. डीजीपी को सीएम आवास पर बुलाया गया जहां नीतीश ने बेगूसराय की घटना को लेकर करीब 55 मिनट तक बात की.


नीतीश कुमार ने घटना पर क्या कहा?


नीतीश कुमार ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है. सीएम ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे एक-एक चीज पर नजर रखें. लगता है कोई साजिश है. उन्होंने कहा- अतिपिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया. 


वांटेड की तस्वीर जारी


बेगूसराय की घटना को लेकर पुलिस ने वांटेड अपराधियों की तस्वीर जारी की है. पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी को भी आरोपी की सूचना मिले तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें. बेगूसराय पुलिस ने कहा कि एसपी के मोबाइल नंबर 9431800011 पर जानकारी दे सकते हैं.


इस पूरे मामले में पर लगातार विपक्ष सरकार को घेर रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज बुधवार को बेगूसराय में धरना पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, शाहनवाज हुसैन समेत कई बीजेपी के नेता बेगूसराय पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. इस दौरान नेताओं ने बिहार में जंगलराज रिटर्न का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देने के लिए कहा.


यह भी पढ़ें- 


Begusarai Ground Report: गोलीकांड की कहानी घायलों की जुबानी, कोई चाय लेने जा रहा था तो कोई बेच रहा था आइसक्रीम


Patna News: बेगूसराय की घटना पर नीतीश कुमार की पार्टी का बयान आया, जिसने भी ये किया सलाखों के पीछे होगा