Begusarai Bank Loot: बिहार के बेगूसराय में गुरुवार (21 मार्च) को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से बदमाशों ने करीब 20 लाख रुपये लूट लिए. बैंक खुलने के कुछ देर बाद चार से पांच की संख्या में बदमाश हथियार के साथ पहुंचे थे. बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने लूट की घटना की पुष्टि की है. हथियार के बल पर इस बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.


यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है. बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों के पास हथियार था. गन पॉइंट पर सभी कर्मचारियों और बैंक में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है. एसपी मनीष कुमार भी पहुंचे हैं.


सीसीटीवी और बाकी जानकारी के आधार पर हो रही जांच


एसपी मनीष कुमार ने कहा कि सुबह करीब 11 बजे की घटना है. हम लोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं. किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. बैंक मैनेजर के अनुसार अभी वो लोग 20 लाख बता रहे हैं. सीसीटीवी और बाकी कुछ जानकारी है उसके आधार पर हमलोग जांच कर रहे हैं. पांच बदमाशों की बात सामने आई है.


दो बदमाशों के पकड़े जाने की भी चर्चा


बैंक में पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि चार से पांच बदमाश पहुंचे थे. उन्होंने पिस्टल सटा दी. वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई है. वहीं दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि इस घटना के बाद दो बदमाशों को बैंक के अंदर ही पकड़ लिया गया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जांच और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आगे की जानकारी सामने आएगी. पैसों के मिलान के बाद भी पता चलेगा कि कुल कितने रुपयों की लूट हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में ग्राहक बनकर ढाबा पहुंच गए थाना प्रभारी, टेबल पर आ गई शराब, जानिए फिर क्या हुआ