पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का पांच जुलाई को 25वां स्थापना दिवस है. पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है. इसी क्रम में सोमवार को पार्टी स्थापना दिवस से पहले पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक बुलाई गई है. 


राबड़ी आवास में की बैठक


बिहार की राजधानी पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत अन्य नेता, विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए हैं. बैठक के संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर कैसे और किन कार्यक्रमों का जिला और प्रखंड स्तर पर आयोजन होगा, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है.


मंगल पांडेय पर किया पलटवार


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार आने के संबंध में उन्होंने कहा कि नहीं फिलहाल लालू यादव दिल्ली में ही रहेंगे. वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. पार्टी स्थापना दिवस के साथ-साथ दिवंगत नेता रामविलास पासवान की जयंती मनाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से की गई टिप्पणी पर भी भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है. 


भाई वीरेंद्र ने कहा कि मीडिया में रहने के लिए वे ऐसी बकवास बातें कहते हैं. इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. हमारा रामविलास पासवान के साथ हमेशा अच्छा संबंध रहा है. लालू यादव ने हमेशा उनकी मदद की है. जब उनके एक भी विधायक नहीं थे, तब भी उन्होंने रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने का काम किया था. हम सकारात्मक राजनीति करते हैं. 


मंगल पांडेय ने कही थी ये बात


बता दें कि आरजेडी की ओर से रामविलास पासवान की जयंती मनाए जाने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा था कि राजनीतिक लाभ के लिए किसी की जयंती या पुण्यतिथि नहीं मनानी चाहिए. रामविलास पासवान काफी अच्छे और बड़े नेता थे. आज आरजेडी उनकी जयंती मना रही है, लेकिन जब वे जीवित थे और सक्रिय राजनीति में थे, उस वक़्त इन्ही लोगों ने क्या कहा था, वो सबको पता है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: सरकार के काम से ‘खुश’ हैं लालू यादव!, बिहार में डबल इंजन को दी ‘हार्दिक बधाई’


बिहारः छपरा में हुई शादी में दिखा ‘रामायण’ का सीन, वरमाला के बाद दूल्हे ने हाथ जोड़ा फिर तोड़ा धनुष