Mahagathbandhan PC: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पहली बार बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. पटना में पीएम का रोड शो होगा. इस रोड शो में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कार्यक्रम किया जाएगा, कहीं भी किसी पार्टी के झंडा नहीं लगाया गया है. हर जगह तिरंगा झंडा लगाया जारहा है. पीएम मोदी शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे.
पीएम के आगमन पर बड़ा सवाल
प्रधानमंत्री जहां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय लेकर जनता के बीच आने वाले हैं तो उससे पहले महागठबंधन एकजुट होकर पीएम के आगमन पर बड़ा सवाल कर दिया खड़ा कर दिया है. सांसद मनोज झा ने सस्पेंस अंदाज में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मैं नहीं हम रहा है.
पीएम आगमन के 5 घंटे पहले राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में महागठबंधन नेताओं की सामुहिक संवाददाता सम्मेलन की गई, जिसमें आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा,कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव के अलावा महागठबंधन में शामिल वाम दल के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान मनोज झा ने पीएम मोदी के आगमन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहलगाम हमला काफी पीड़ा दायक घटना थी.
हम सभी देशवासियों को झंझकोर देने वाला वह घटना था. लेकिन इस घटना के बाद जो ऑपरेशन सिंदूर के तहत सफलता हुई मिली इसमें यह तो तय हो गया कि"मैं" से यह सफलता नहीं मिली है बल्कि "हम"से सफलता मिली है. हम सभी पार्टियों का अथक प्रयास रहा और हमारे सेना के द्वारा सफलता का अंजाम दिया गया. परंतु अब प्रधानमंत्री जी "मैं" दिखाना चाह रहे हैं तो देश और बिहार की जनता सब कुछ जानती है .
उन्होंने कहा कि चुनावी साल है तो प्रधानमंत्री का आना-जाना होगा. प्रधानमंत्री से बिहार की सरकार विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मांग रहा है. प्रधानमंत्री अगर बिहार के साथ ईमानदारी से खड़ा है तो जरूर आरक्षण पर बात करेंगे. बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया प्रधानमंत्री के हाथों में है इसको नवमी अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे हैं. बिहार की कोई राज्य से इर्ष्या नहीं है लेकिन पीड़ा है.
बिहार आर्थिक रूप से गुजरात की तरह बनाना चाहता है, जितना प्रधानमंत्री का गुजरात पर ध्यान है उतना बिहार पर क्यों नहीं प्रधानमंत्री बिहार को गुजरात जैसा क्यों नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को कौन चला रहा है बिहार न तो ऑटो पायलट मोड में है ना पायलट मोड में है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि नीतीश कुमार विशेष राज्य की मांग को छोड़ दिए हैं तो फिर बिहार विकास कैसे कर पाएगा. उद्योग के बारे में बोले थे कि चंपारण की चीनी मिल से चाय पिएंगे, लेकिन वैसा नहीं हुआ. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है लगातार गोलियां का बौछार हो रहा है. पटना की मुख्य मुख्य सड़कों और बाजार में लगातार गोलियां चल रहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी नीतीश कुमार की है,बावजूद पटना में लगातार गोलियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: PM Bihar Visit: पटना में PM मोदी के रोड शो पर सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, 'अगर इंदिरा गांधी...'