Banka Husband Killed His Wife: बांका में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. 10 साल पहले मुन्ना राम और अंजलि ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों के चार बच्चे भी हुए. इस बीच अंजलि को दोबारा किसी से प्रेम हो गया. पति को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और लगातार विवाद के बाद उसने इतनी पिटाई कर दी कि पत्नी की मौत हो गई. पूरा मामला शंभूगंज थाना क्षेत्र की रामचुआ पंचायत के बड़ी खजुरी गांव का है.


पति मुन्ना राम ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले दो वर्षों से खपड़ा गांव के रितेश कुमार नाम के एक युवक से फोन पर बात करती थी. उसने अपनी पत्नी को कई बार मना किया था, लेकिन दोनों की बातचीत होती रही. गुरुवार (02 मई) को वह हलवाई का काम करने बगल के रामचुआ गांव गया था. शाम में जब घर लौटा तो उसकी पत्नी अंजलि अपने प्रेमी रितेश से बात कर रही थी. यह देखकर उसने अपना आपा खो दिया और पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी. शुक्रवार (03 मई) की सुबह अंजलि अचेत हो गई. ग्रामीणों के कहने पर उसने अंजलि को शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने मृत घोषित कर दिया.


आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार


घटना के बाद शंभूगंज थाने की पुलिस ने आरोपित मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार कर ली है. उसने यह भी कहा कि उसे नहीं पता था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी. घटना की सूचना पर अंजलि के मायके से उसकी मां मंदोदरी देवी, भाई सौरभ कुमार सहित अन्य स्वजन अस्पताल पहुंचे.


10 साल पहले मुन्ना और अंजलि ने किया था प्रेम विवाह


10 साल पहले मुन्ना राम ने गांव के ही उदय राम की पुत्री अंजलि से प्रेम विवाह किया था. विवाह के पूर्व प्रेम प्रसंग की जानकारी पर दोनों के स्वजनों सहित ग्रामीणों का भारी विरोध हुआ था. यहां तक कि अंजलि के पिता ने थाने में शिकायत भी की थी. इसके बावजूद भी सभी बातों को दरकिनार करते हुए दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खाकर शादी कर ली थी. दोनों की शादी से चार संतान भी हैं. दो बेटियां और दो बेटे हैं.


...और हो गया खौफनाक अंत


बताया जाता है कि स्वजनों और ग्रामीणों के विरोध एवं आर्थिक तंगी के कारण मुन्ना राम अपनी पत्नी को दो साल पहले लेकर हैदराबाद चला गया था. वहीं शंभूगंज बाजार के खपड़ा निवासी रितेश से अंजलि की आंखें चार हुईं. धीरे-धीरे दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि उसके पति का खून खौल उठा और खौफनाक अंत हो गया.


अंजलि के छोटे भाई सौरभ कुमार की शिकायत पर मुन्ना राम सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शंभूगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा गया है. मुख्य आरोपित मुन्ना राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने गाड़ी के फोड़े शीशे, बंधक भी बनाया