बांका: फिल्मी गीत 'जब-जब प्यार पर पहरा हुआ, प्यार का रंग और भी गहरा हुआ' के तर्ज पर जिले में इन दिनों प्रेम विवाह खूब परवान पर है. मामला जिले के चांदन प्रखंड की कोरिया पंचायत अंतर्गत हेठ चांदन गांव का है, जहां हेठ चांदन निवासी सुनील दास का अपने ही गांव की एक लड़की से कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके बाद दोनों ने शादी करने के साथ-साथ एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. वहीं अपने प्यार को पाने के लिए दोनों विगत 13 मार्च दिन सोमवार को अपने घर से भाग गए.


गुरुवार को तस्वीरें की वायरल


इधर, दोनों के परिजन दोनों की खोजबीन करते रहे. इसी बीच अचानक गुरुवार की देर रात दोनों ने शादी की एक तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल कर दी. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लड़का और लड़की काफी समय से एक-दूसरे से मिल रहे थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली है. दोनों ने कहा है कि परिजनों के तैयार होने के बाद ही वे लोग पति पत्नी के रूप में वापस घर आएंगे. प्रेमी जोड़े के बीच काफी समय से संबंध थे. दोनों साथ रहना चाहते थे, शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वालों के कारण उनकी मर्जी से कुछ नहीं कर सके. 


अब मामला पंचायत सुलझाएगी


इधर, वायरल फोटो देखने के बाद लड़का और लड़की के घरवालों को दोनों की शादी का पता चला. अब स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मिलकर इस मामले को सुलझाने का प्रयास करने में लगे हुए हैं. बता दें कि प्रेमी जोड़े की शादी वाले वीडियो और तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक