Bahujan Lok Dal Merged With JDU: बिहार चुनाव से पहले बहुजन लोकदल का नीतीश कुमार की जेडीयू में विलय हो गया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तारकिब अंसारी और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. जेडीयू ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "बहुजन लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तरकीब आलम अंसारी ने अपने अनेक पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की."

बहुजन लोकदल का जेडीयू में विलय

बहुजन लोकदल के जेडीयू में विलय की जानकारी देते हुए जेडीयू ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, बहुजन लोकदल का औपचारिक रूप से जेडीयू में विलय हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की, जबकि संचालन जनाब गुलाम गौस राईन ने की. 

नीतीश जिंदाबाद के लगे नारे

बता दें कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बहुजन लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारकिब आलम अंसारी और उनकी पार्टी के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यालय आए कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर तारकिब अंसारी ने नीतीश जिंदाबाद के नारे लगाए. 

दरअसल मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती जेडीयू कार्यालय में मनाई गई. उसके बाद जेडीयू नेताओं ने इन मुस्लिम नेताओं का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. बता दें कि चुनावी साल में बिहार में कई छोटी पार्टियों का विलय बड़ी पार्टियों में हो रहा है, जिससे बड़ी पार्टियां और भी मजबूत हो रही हैं. 

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में नाबालिग को मिला इंसाफ, रेप कांड के दोषियों को 20-20 साल कैद की सजा