Protest Against Bihar Government: बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिए अब ऑटो और ई-रिक्शा का उपयोग नहीं किया जाएगा. बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने एक अप्रैल से इसके लिए सख्त प्रतिबंध लगा दिया है और इसको लेकर सभी थानों को भी सूचित किया गया है. अब इसको लेकर ऑटो और ई-रिक्शा संघ ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर दी है और सरकार के नए नियमों के खिलाफ कोर्ट में जाने की चेतावनी दे दी है.

गर्दनीबाग पहुंचे सैकड़ों ऑटो चालक

इस आंदोलन में विपक्ष का सहयोग भी दिख रहा है. पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल में सैकड़ों की संख्या में ऑटो और ई रिक्शा चालक अपनी गाड़ियों के साथ पहुंचे और बिहार सरकार के खिलाफ धरना दिया. इस मौके पर फुलवारीशरीफ के भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह सरकार मजदूरों और गरीबों के खिलाफ काम करती है जो कभी हम लोग बर्दाशत नहीं करेंगे. अब बहुत कम समय रह गया है, इस सरकार का जल्द ही जाना तय है. 

एक अनुमान के मुताबिक राजधानी पटना में करीब पांच हजार ऑटो और ई-रिक्शा स्कूली सेवा में लगे हैं. यूनियन का कहना है कि ऐसा करने से चालकों के रोजगार पर खतरा होगा. हम लोग निश्चित तौर पर सरकार के फैसले के विरोध में आंदोलन करेंगे. जब तक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा. 

नियम ऑटो चालकों ने क्या कहा?

सड़कों पर उतरे ऑटो चालकों ने कहा कि कई बार ऑटो का ईएमआई भी नहीं निकल पाता है. इस कारण स्कूली बच्चों को ले जाते थे. अब जब इस पर प्रतिबंध लग गया तो ईएमआई भी चुकाना मुश्किल हो जाएगा. पहले ही डीजल वाहनों को हटाकर नई गाड़ी खरीदी थी, अब नए आदेश से मुश्किलें बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू यादव इलाज के लिए दिल्ली रवाना, हेल्थ को लेकर दिन भर परेशान रहा राबड़ी परिवार