Lalu Yadav Health Update: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी उनके साथ दिल्ली जा रही हैं. दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चलेगा. पटना में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली जाने की सलाह दी है. उन्हें ब्लड शुगर की प्रॉब्लम है. इससे पहले दोपहर में एयरपोर्ट जाने के दौरान उनका बीपी लो हो गया था, जिससे परिवार के लोग घबरा गए और उन्हें आनन-फानन में पारस में भर्ती कराया गया था.
पारस हॉस्पिटल के डॉक्टर ने क्या कहा?
वहीं पारस के पल्मोनरी मेडिसिन के एचओडी डॉ. प्रकाश सिन्हा ने बताया कि बीपी लो के साथ उन्हें बुखार भी था. दवा दी गई. जब वे आए थे, तो उनका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर था, लेकिन जल्द ही उन पर दवा का असर होने लगी. उन्होंने सभी से बात की. उन्हें आज दिल्ली जाना था. अभी उनका बीपी ठीक हो गया है.
कंधे और हाथ पर कई दिनों से है जख्म
वहीं डॉक्टर की सलाह के बाद उन्हें अब दिल्ली ले जाया गया है. दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव ने बताया कि इलाज के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार है. उनके कंधे और हाथ पर कई दिनों से जख्म थे. हम लगातार उनकी निगरानी कर रहे थे, फिर पता चला कि उनका बीपी लो है. अब थोड़ा ठीक हैं तो उन्हें दिल्ली एम्स ले जा रहे हैं. अचानक उनका बीपी 88/44 हो गया था.
बता दें कि साल 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उसके बाद 2024 के सितंबर महीने में लालू यादव की मुंबई में एंजियोप्लास्टी हुई थी. उन्हें स्टेंट लगाया गया था. इससे पहले 2014 में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. अभी वो ब्लड शुगर की वजह से परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC-3 सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर शिक्षा मंत्री ने पल्ला झाड़ा, कहा- बीपीएससी ही निर्णय लेगा