सुपौल: सोशल मीडिया (Social Media) पर तिरंगा झंडा से ऑटो की सफाई करने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा था, जो शहर के स्टेशन चौक का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक ऑटो चालक तिरंगा झंडा से अपने ऑटो की सफाई (Supaul News) कर रहा है और इस दौरान इस घटना का वीडियो बनाने वाला युवक उसे लगातार ऐसा न करने की अपील भी कर रहा है, लेकिन युवक अपनी बात कहते हुए लगातार तिरंगा झंडा से ही ऑटो की सफाई करता नजर आ रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस कप्तान ने दिया था आदेश


युवक ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो डालकर सुपौल की पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है. वीडियो वायरल होते ही सुपौल के पुलिस कप्तान शैशव यादव एक्शन में आ गए और संबधित थाना को पहचान कर कार्यवाई का आदेश दिया है. इसके बाद सदर थाना की पुलिस ऑटो ड्राइवर को उसके गाड़ी नंबर से पहचान करने में जुट गई.


चालक को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया- पुलिस


मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सुपौल स्टेशन चौक का है जहां ऑटो चालक स्टैंड में लगे अपने ऑटो को तिरंगे झंडे से अंदर बाहर साफ कर रहा है. इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक की नजर उस ऑटो ड्राइवर पर पड़ी और वह रुककर सफाई कर रहे ड्राइवर का वीडियो बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो के दो दिन के भीतर सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को ऑटो ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया. ऑटो चालक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के निवासी दिलीप कुमार  के रूप में हुई है. वहीं, सदर थाना की जांच अधिकारी नीलू कुमारी के कहा कि चालक को गिरफ्तार कर विधिसम्मत धारा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में गृह विभाग, बिहार की कई जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी