Auranagabad News: औरंगाबाद में बुधवार (01 मई) को हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. दो बाइक के बीच हुई टक्कर में यह घटना हुई है. इस हादसे में एक नवजात समेत दो लोग जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी मोड़ के पास की है. मृतकों की पहचान नबीनगर प्रखंड अंतर्गत बरूणा गांव निवासी अनुज साव की पत्नी मीना देवी, निकेश विश्वकर्मा एवं झरी बलथर गांव के टिंकू विश्वकर्मा के रूप में हुई है.


कैसे हुई यह घटना?


निकेश विश्वकर्मा अपने भाई के साले टिंकू विश्वकर्मा के साथ बाइक से नबीनगर से अंबा की ओर आ रहे थे. वहीं बरूणा गांव के मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में तमसी मोड़ पर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. मीना देवी अपनी गोद में नवजात बच्चे को ली हुई थी. हादसे में मीना देवी एवं निकेश विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस की मदद से टिंकू विश्वकर्मा एवं मनोज साव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया. यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कुछ देर बाद यह खबर सामने आई कि वाराणसी ले जाने के दौरान टिंकू विश्वकर्मा की मौत हो गई. फिलहाल घायल मनोज और नवजात का इलाज किया जा रहा है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है.


क्या बोले परिजन?


सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक महिला के देवर दिनेश कुमार साव ने बताया कि मनोज अपनी भाभी को लेकर देव थाना क्षेत्र के बनुआ खैरा से अपने गांव बरूणा आ रहा था. तमसी मोड़ के समीप दूसरी दिशा से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों ने इसकी बाइक में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि मीना देवी और निकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायल टिंकू ने वाराणसी जाने के दौरान दम तोड़ दिया.


यह भी पढ़ें- Bettiah Gang Rape: बेतिया में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, उठा ले गए थे 3 दरिंदे, बेहोश हुई तो छोड़कर भागे