Begusarai News: बेगूसराय में बुधवार (01 मई) की सुबह बदमाशों ने एक अधिवक्ता की हत्या कर दी. अधिवक्ता पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र निरंजन कुमार महतो के रूप में हुई है.


निरंजन से मांगी जा रही थी रंगदारी


इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने बताया कि निरंजन कुमार महतो ने हाल ही अपनी जमीन बेची थी. जमीन बेचने के बाद गांव के ही कुछ बदमाश रंगदारी मांग रहे थे. दो लाख रुपये की डिमांड की गई थी. निरंजन ने पैसा देने से मना कर दिया था. इस बीच कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थी. बुधवार को घात लगाए बदमाशों ने सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर ही निरंजन की मौत हो गई.


गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू


घटना के संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने कहा कि बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डीह में कुछ बदमाश घात लगाकर बैठे थे. उसी वक्त अधिवक्ता अपने घर से निकलकर कोर्ट जा रहे थे तो उन पर कुल्हाड़ी से बदमाशों ने हमला कर दिया. घटनास्थल पर निरंजन कुमार महतो की मौत हो गई. जांच के लिए कई टीम बनाई गई है. सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. इसके लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.


उधर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव अमरेंद्र कुमार अमर सूचना मिलते ही अन्य अधिवक्ता के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए. अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि जिस तरह हत्या कर दी गई है वो दिल को झकझोड़ने वाली है. जिला प्रशासन और पुलिस से मांग करता हूं कि शीघ्र हत्यारे को पकड़कर उसे सजा दिलाए नहीं तो जिला अधिवक्ता संघ प्रदर्शन करेगा. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, एक ई-मेल से मच गया हड़कंप