औरंगाबाद: जिले में एक 16 वर्षीय किशोरी को नशे का इंजेक्शन देकर एक झोला छाप चिकित्सक के द्वारा बुधवार को दुष्कर्म की घटना को अंजाम (Aurangabad News)  दिया गया. मामला रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना के एक गांव का है. इस संबंध में किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस को आवेदन देकर फरार हुए झोलाछाप चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की गई है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी की तबीयत खराब थी. परिजनों ने मोहल्ले के एक झोलाछाप चिकित्सक प्रदीप कुमार को इलाज के लिए बुलवाया, लेकिन अपनी व्यस्तता बताकर चिकित्सक बाद में आने को कहा.


दोपहर में जब चिकित्सक किशोरी के घर इलाज के लिए गया तो उसकी नीयत खराब हो गई और उसने किशोरी को नशे का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.


होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी दी


वहीं, इस घटना के बाद जब घर के सदस्य घर पहुंचे तो उसने किशोरी को किसी तरह से होश में लाया. होश में आने के बाद किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि आरोपी पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है, जो बुखार, सर्दी, खासी इत्यादि जैसे छोटे रोग का प्राथमिक उपचार करता है. बुधवार को तबीयत खराब होने पर किशोरी का इलाज करने गया था. 


आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है- थानाध्यक्ष


थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि घर में अकेली देखकर किशोरी के साथ झोलाछाप डॉक्टर ने घिनौना काम किया. आरोपी चिकित्सक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध आवश्य कार्रवाई की जाएंगी. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढे़ं: Bihar News: मोतिहारी के एग्जाम हॉल में परीक्षा दे रही 20 छात्रा हुईं बेहोश, स्कूल प्रशासन बेचैन तो डॉक्टर हैरान