पटनाः देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के बाद अब नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. नतीजों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को भी इस जीत पर बधाई दी है. चार राज्यों में बीजेपी तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है. इस बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं  दे दी है. मणिपुर में हुए चुनाव में जेडीयू को कुछ सीटों पर मिली जीत को लेकर भी उनका रिएक्शन आ गया है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं. इन प्रदेशों की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विश्वास प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी को पुनः मौका दिया है. 


यह भी पढ़ें- बिहार के इस कॉलेज में छात्रों को नहीं मिल रहा खाना, भूखे रहने के कारण बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती


'मणिपुर की जनता का करेंगे सेवा'
उधर, मणिपुर में जेडीयू के विजयी उम्मीदवारों, समर्पित कार्यकर्ताओं को भी नीतीश कुमार ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विजयी उम्मीदवार पूरी लगन और मेहनत से मणिपुर की जनता की सेवा करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है. उन्होंने लिखा- "मणिपुर विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर जेडीयू की शानदार जीत के लिए मणिपुर की जनता को बधाई एवं उनका हार्दिक अभिनंदन. उनका हृदय से आभार कि उन्होंने जद(यू) को सेवा का अवसर दिया." 


वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देख नीतीश कुमार ने इस सफलता के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान थे. आप के सीएम उम्मीदवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र धूरी से 82,592 वोट मिला है. 


यह भी पढ़ें- UP Election Result: BJP की बढ़त से पार्टी नेताओं में उत्साह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- मन में था मोदी-योगी