बक्सर: केंद्रीय मंत्री और सांसद अश्विनी चौबे ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की ओर से चुनावी सभा के दौरान बिहारियों को लेकर दिए गए विवाददित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को क्या ये पता है कि कभी बिहार और बंगाल एक ही था? आज भले ही दोनों राज्य अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों राज्यों लोग आज भी एक हैं.


सीएम ममता बनर्जी पर निशाना हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि इस चुनाव में सीएम ममता बंगाल की खाड़ी में चली जाएंगी. दरअसल, पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रचार के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी ने बिहार के नेताओं को गुंडा बताया था. उनके इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि कभी बिहार और बंगाल सगे भाई के समान थे. ऐसे में सीएम ममता बनर्जी द्वारा दिया गया ये बयान बेहद शर्मनाक है.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरीके से अब तक चुनाव में पताका लहरा रही है, निश्चित तौर पर बंगाल में कमल खिलेगा. बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है.


वहीं, इस दौरान जब उनसे बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर सवाल पूछा गए, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल बिहार में हालात नियंत्रण में है. यहां अभी लॉकडाउन लगाने जैसे हालात नही हैं. कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा और टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है. संक्रमण से ज्यादा प्रभावित राज्यों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नजर है.