हाजीपुरगृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मुजफ्फरपुर दौरे के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने छठ मैया से प्रार्थना करते हुए कहा कि बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो. इस बयान पर जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने रविवार (05 नवंबर) की शाम पत्रकारों के सवाल के जवाब में मां दुर्गा का नाम लेते हुए अमित शाह पर पलटवार किया.


अशोक चौधरी ने हाजीपुर में बयान दिया है. पत्रकारों के इस सवाल पर कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में छठ मैया से प्रार्थना करते हुए कहा है कि बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोग भी दुर्गा मैया से आग्रह करते हैं कि उनको समाप्त कर दें, जिस तरीके से महिषासुर का माता रानी ने वध किया था. उसी तरीके से माता रानी इन सब लोगों का कल्याण करें.


अशोक चौधरी बोले- 'बिहार में भारतीय जनता पार्टी बहुत कमजोर'


अमित शाह के बार-बार बिहार दौरे से जुड़े सवाल पर भी अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी बहुत कमजोर है. भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है, इसीलिए बिहार का दौरा कर रहे हैं. एक बार, दो बार, चार बार, पांच बार, सात बार आने से कुछ नहीं होगा. उनको 50-100 बार आना होगा. इसके बाद जाकर एक दो सीट मिल पाएगी. बिहार में और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.


बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी हाजीपुर के दौरे पर निकले थे. कई इलाकों का दौरा करने के बाद वे शाम होते ही हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंच गए. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने अमित शाह से जुड़े सवालों के जवाब में इस तरह की प्रतिक्रिया दी और केंद्रीय गृह मंत्री पर जमकर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Tour: 'बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो', अमित शाह ने की छठ मैया से प्रार्थना