अरवलः जिले में निगरानी विभाग की टीम ने कलेर प्रखंड के वालिदाद कस्टम मिल्ड राईस (सीएमआर) के सहायक गोदाम मैनेजर को पैक्स अध्यक्ष से 25 हजार रुपय घूस लेते मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सहायक गोदाम मैनेजर मोहम्मद सलाउद्दीन सदर प्रखंड के जयप्रकाश नगर में अपने किराए के मकान में सरौती पंचायत के पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार से रिश्वत ले रहा था. गिरफ्तार करने के बाद  निगरानी की टीम ने गोदाम मैनेजर को अपने साथ पटना लेकर चली गई.


परेशान होकर ली निगरानी विभाग की मदद


दरअसल, पैक्स अध्यक्षों द्वारा सीएमआर गोदाम में धान के बदले चावल उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं हुआ था. भुगतान के बदले में गोदाम के सहायक मैनेजर द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. इससे पहले भी पैक्स अध्यक्ष ने गोदाम के सहायक मैनेजर को कुछ रुपये रिश्वत के रूप में दिए थे जिसके बाद भी राशि की भुगतान नहीं हुई तो उन्होंने निगरानी की मदद ली.


क्या कहते हैं निगरानी विभाग के डीएसपी


निगरानी विभाग के डीएसपी सत्यनारायण राम ने कहा कि नौ सदस्य टीम के साथ सहायक गोदाम मैनेजर के किराए के मकान पर छापेमारी की गई जहां से उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. पैक्स अध्यक्ष से चावल की राशि भुगतान करने के लिए सहायक गोदाम मैनेजर द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. चावल के बदले पैक्स अध्यक्ष को 7.50 लाख भुगतान करना था.


इसी को लेकर सीएमआर के सहायक गोदाम मैनेजर के द्वारा 1.32 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी. पैक्स अध्यक्ष ने पहले ही रिश्वत के रूप में 56 हजार रुपये का भुगतान कर चुका था. दूसरी किस्त में 25 हजार रुपये दिए जा रहे थे. निगरानी की टीम ने घुस लेते गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: शादी का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग के साथ किया रेप, फिर शहर छोड़कर हो गया फरार