Bihar News: अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर से बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को मामी-भांजा को गिरफ्तार किया और अपने साथ लेकर चली गई. दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की गई है. अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने मामी की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर से की जबकि भांजे को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मदरापुर टारा से गिरफ्तार किया गया.

Continues below advertisement

पुलिस गिरफ्त में आए भांजे की पहचान श्याम महतो के पुत्र संतोष कुमार के रूर में हुई है. वहीं महिला की पहचान स्व. रोशन कुमार की पत्नी रीना कुमारी के रूप में हुई है. पति की मौत के बाद रीना अपने तीन बच्चों के साथ काशीपुर में किराए का मकान लेकर रहती थी.

लोगों से पैसा लेकर फरार हो गया भांजा

Continues below advertisement

अरुणाचल प्रदेश की पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले भांजा संतोष अपने मामा रोशन के साथ अरुणाचल प्रदेश में ही पोस्ट ऑफिस में रकम जमा करने के लिए लोगों से पैसा लेता था. अक्टूबर 2024 में मामा रोशन कुमार की मौत हो गई. उसके बाद भांजा ही मामा वाला काम करने लगा, लेकिन मैच्योरिटी पूरा होने पर जब ग्राहकों ने पैसा मांगा तो वह फरार हो गया. इसके बाद जब ग्राहक पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो जांच के दौरान पाया गया कि पोस्ट ऑफिस के नाम से इन लोगों ने अवैध रूप से रीना कुमारी के नाम से बैंक संचालित कर रखा था.

मामी-भांजे पर 6 लाख रुपये के गबन का आरोप

इस संबंध में अरुणाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर काके निगम ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में जीरो एफआईआर पर एक केस रजिस्टर्ड हुआ था. दो आरोपियों को पकड़ा गया है जो मामी व भांजा हैं. इन पर छह लाख रुपये के गबन का आरोप है. ये लोग पोस्टल एजेंट के नाम पर लोगों से पैसा लेकर बैंक में जमा नहीं करते थे. इसी मामले को लेकर इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों से पूछताछ के लिए अरुणाचल प्रदेश ले जाया जा रहा है. 

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि अरुणाचल पुलिस की टीम पैसा गबन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर ले गई है. स्थानीय नगर थाने की पुलिस ने अरुणाचल पुलिस का सहयोग किया है.

यह भी पढ़ें: ..तो इसलिए आतंकवादियों ने पहलगाम में कर दिया हमला? JDU नेता केसी त्यागी ने बताई वजह