आरा: भोजपुर जिले के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. एक बाइक पर सवार दोनों युवक दोस्त थे. मृतकों की पहचान अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के असलानपुर कुटिया गांव निवासी राजेश कुमार के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. दूसरा युवक अरवल थाना क्षेत्र के अहियापुर तिवारी बिगहा गांव निवासी अनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार था. घटना के बाद जब इसकी खबर परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया.


फुफेरी बहन के यहां रवि के साथ गया था प्रशांत


घटना के संबंध में मृतक प्रशांत कुमार के पिता अनिल सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त रवि कुमार के साथ अपनी फुफेरी बहन से मिलने शुक्रवार की सुबह बाइक से नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गया था. शुक्रवार की रात जब दोनों बाइक से ही घर लौट रहे थे तो उसी दौरान नारायणपुर गांव के पास किसी डंपर ने दोनों को रौंद दिया. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हादसे के बाद उन्हें स्थानीय लोग और स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.



दोनों के शव का कराया गया पोस्टमार्टम


घटना के बाद नारायणपुर थाना की पुलिस ने इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों युवकों के शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. बताया गया कि दोनों युवक एक ही साथ पढ़ाई करते थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'BJP के कई विधायक JDU के संपर्क में', मंत्री अशोक चौधरी ने सुशील कुमार मोदी को दिया जवाब