आराः शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में गुरुवार की देर शाम चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. इसमें दोनों पक्षों से गोलीबारी के दौरान छर्रा लगने से छह लोग और मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए. इलाज के लिए सात लोगों को आरा सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं एक शख्स को शहर के बाहर एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया.


एक पक्ष से उमेश राय के दो पुत्र अमर राय उर्फ अमरजीत कुमार, प्रदीप कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र संदीप कुमार यादव, राम सुशील राय, बुधन नारायण की पत्नी कुसुम देवी, संजीत कुमार और अवधेश कुमार यादव घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के जयनाथ राय का पुत्र उमेश राय भी जख्मी हुआ है. अमर राय उर्फ अमरजीत कुमार को जांघ में, प्रदीप कुमार यादव के दोनों पैर में, संदीप कुमार यादव के दाहिने पैर में, राम सुशील राय के दोनों पैर में, कुसुम देवी के दाहिने हाथ में और संजीत कुमार को पेट में छर्रा लगा है.


यह भी पढ़ें- बिहारः आज राज्य के कर्मचारी लेंगे शराब नहीं पीने की शपथ, लालू ने किया नीतीश पर हमला, ‘चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’


एनएसजी कमांडो भी हुआ घायल


वहीं मारपीट में अवधेश कुमार यादव और उमेश राय जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि संदीप कुमार यादव एनएसजी में कमांडो है. संदीप ने बताया कि उसके चाचा पिंटू कुमार उर्फ बुटेश्वर यादव की पत्नी उसकी चाची कुमारी कविता आरा प्रखंड की जमीरा पंचायत से मुखिया के पद पर चुनाव लड़ रही हैं. प्रतिद्वंदी की ओर से उमेश राय की पत्नी सीमा देवी उसी पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही थीं. बुधवार को जब गांव के वोटर वोटिंग करने के लिए बूथ पर आ रहे थे तभी चाची कुमारी कविता के चुनाव चिह्न पर वोट देने से मना किया जा रहा था. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. हालांकि बात खत्म हो गई थी. गुरुवार की शाम जब वो और अवधेश कुमार गांव से घर आ रहे थे तभी प्रतिद्वंदी पक्ष के उमेश राय अपने परिवार के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते उनके द्वारा गोलीबारी भी की जाने लगी. इसमें सात लोग जख्मी हो गए.


गांव में पुलिस बल तैनातः एएसपी


घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना इंचार्ज अनिल कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. मौके पर भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु भी सदर अस्पताल पहुंचे. सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि जो भी दोषी होंगे उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए छापेमारी की जाएगी.



यह भी पढ़ें- झारखंड सरकार के मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की व्यवस्था पर उठाए सवाल, बिहार में शराब बिक रही तो हम क्या कर सकते हैं?