आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ पर गुरुवार की सुबह गोली चलने से एक अधेड़ महिला जख्मी हो गई. महिला को गोली दाएं पैर को छूते हुए बाएं पैर के जांघ में लग गई. घटना के बाद महिला को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. यहां महिला का इलाज कराया जा रहा है. जख्मी महिला कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना बाजार गांव निवासी रामदयाल पंडित की 50 वर्षीया पत्नी रामावती देवी है.


जख्मी महिला ने बताया कि उनकी बेटी गुड़िया के बेटे की तबीयत खराब थी. इसको लेकर वह अपने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराई थी और नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ स्थित अपने ननद के घर आई थी. इसके बाद उसने मां को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद महिला रामावती देवी गुरुवार की सुबह घर से अपनी बेटी से मिलने चंदवा आई थी.


ऑटो से उतरकर जा रही थी महिला


वह जैसे ही चंदवा मोड़ पर ऑटो से उतरकर उसकी ननद के घर जा रही थी तभी रास्ते में एक लड़का एक लड़की से हाथापाई कर रहा था. हाथापाई के तुरंत बाद उक्त हथियारबंद एक युवक द्वारा हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी गई. इसमें जख्मी महिला को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बाद में उन्हें स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल लाया.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि लड़का चरपोखरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं लड़की नवादा थाने पहुंच गई है. वह चंदवा मोड़ के पास एक शोरुम में काम करती है. खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: जमुई-लखीसराय रोड में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, छापेमारी करने के लिए गई पुलिस तो उड़े होश


बिहारः प्यार में शादी के बाद मिला धोखा तो परिवार को किया याद, पिता ने कहा- मर गई हो तुम, अब कोर्ट पहुंची