Arrah Crime News: बिहार के आरा में सोमवार (13 मई) की देर रात सदर प्रखंड प्रमुख के बेटे की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मुफस्सिल थाना के सारंगपुर गांव के पास की है. शव को देर रात पुलिस ने आरा-बक्सर फोर लेन से बरामद किया है. मृतक की पहचान आरा सदर प्रखंड प्रमुख जय कुमारी देवी के 25 वर्षीय बेटे अखिलेश कुमार के रूप में हुई हुई है.


किसी से दुश्मनी की बात से पिता ने किया इनकार


शव बरामद होने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक अखिलेश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का रहने वाला था. पिता रमई राम ने बताया कि उनका बेटा कल (सोमवार) ब्लॉक के लिए निकला था. करीब तीन बजे के आसपास गया था. उसके बाद मालूम नहीं कि कब कहां गया. घर पर चौकीदार ने आकर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है.


युवक को करीब से मारी गई छह गोली


अखिलेश को छह गोली लगी है जो काफी करीब से मारी गई है. दो गोली बाएं साइड सीने में, एक गोली बाएं साइड कान के पीछे, एक गोली गाल के नीचे और दो उसी जगह पर आसपास लगी है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है.


सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. हालांकि गोली किसने और क्यों मारी है अभी कुछ साफ नहीं हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. युवक की हत्या किसने और क्यों की अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Death: 'समय आ गया है...', सुशील कुमार मोदी की शादी में अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या कहा था?