पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना में सेना ने विशेषज्ञों की टीम भेज दी है. शुक्रवार से संभवतः बिहटा स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में कमान संभाल लेगी. विशेष विमान से डॉक्टर और पैरा मेडिकल के अलावा नर्सिंग स्टाफ और जवान इस महामारी से निकालने के लिए पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी ने एबीपी से बातचीत करते हुए इसकी पुष्टि की है.


बिहटा स्थित ईएसआईसी में अभी 100 बेड होगा शुरू


पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि लगभग 80 जवानों की टीम आई है जो बिहटा स्थित ईएसआईसी में इस आपदा से बाहर निकालने में अपना साथ देगी. इन 80 जवानों की टीम में डॉक्टर और पैरा मेडिकल के स्टाफ हैं. उन्होंने कहा कि एक से दो दिनों के अंदर 100 बेड को शुरू किया जाएगा. इसके बाद फिर धीरे-धीरे आगे की स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा.


अस्पताल परिसर में ही रहने और खाने की व्यवस्था


जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ईएसआईसी में कुल 300 बेड की व्यवस्था की जाएगी. इसमें आईसीयू के भी 100 बेड होंगे. जो टीम आई है उसमें कुछ दिल्ली से हैं तो कुछ अन्य जगहों से हैं. इनके रहने के लिए बिहटा ईएसआईसी कैंपस में ही व्यवस्था की गई है. अस्पताल परिसर में गेस्ट हाउस और डॉक्टर के कुछ हॉस्टल हैं जहां इनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है.


बताया जाता है कि टीम में हृदय रोग, आंख, नाक और गला विशेषज्ञ भी शामिल हैं. ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर भी पूरा फोकस रहेगा. अब सेना की टीम के आने से लोगों को राहत मिलने जा रही है. गौरतलब हो कि इसकी मांग काफी दिनों पहले से हो रही थी. कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि इस मामले थोड़ा लेट हुआ है. इसे कोशिश करके थोड़ा पहले और व्यवस्था कर लेना चाहिए था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः पटना में ‘स्कूटी वाली मैडम’ का हाई वोल्टेज ड्रामा, कहा- जो मेरा चालान काटेगा, मैं उसकी...