बक्सर: जिले के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह में रविवार की देर शाम पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) लवली आनंद (Lovely Anand) के साथ पहुंचे थे. समर्थकों ने आनंद मोहन का भव्य स्वागत किया. इस दौरान आईएएस रमैया की हत्या के आरोप को गलत बताते हुए उन्होंने अपने ऊपर हुए पुलिसिया और राजनीतिक प्रताड़ना की पूरी दास्तां सुनाई. नम आंखों से उन्होंने कहा कि बाहुबली होना कोई बुरी बात नहीं, बल्कि हर क्षत्रिय को बाहुबली होना जरूरी है. ताकि दलितों, बेसहारा और दबे-कुचले लोगों को न्याय दिलाया जा सके.
राजनाथ सिंह पर साधा निशाना
आनंद मोहन ने मंच से अपने संबोधन के जरिए जय श्री राम के नाम को लेकर संघ पर निशाना साधा. वहीं, राजपूतों को एकजुट कर अपने साथ लेने तथा उनमें एक नई क्रांति पैदा करने की कोशिश करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के ऊपर भी जमकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी के शीर्ष नेताओं के अलावा नागपुर में तिरंगा फहराने को लेकर भी संघ को आड़े हाथों लिया. बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि इनके द्वारा गोडसे जैसे रावण को भगवान बनाया जा रहा है.
'भगवान श्री राम को जुल्मी बनाने की कोशिश की जा रही है'
आगे बाहुबली पूर्व सांसद ने कहा कि भगवान श्री राम को जुल्मी बनाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि हर गलत काम करने के लिए इनके द्वारा जय श्री राम का नाम अवश्य ही दिया जाता है. परिवारवाद पर भी आनंद मोहन ने आईना दिखाते हुए अमित शाह के अलावा कई लोगों के नाम लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान जेडीयू नेता दिनेश सिंह ने डुमराव में रखे गए रस्सियों से बंधे महाराज राजकमल सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर कुछ देर के लिए मंच के नीचे हंगामा किया. मंच से दिनेश सिंह ने सम्मानपूर्वक डुमराव में मूर्ति लगाने की मांग की.
ये भी पढे़ं: Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन पटना में सुबह निकलने से पहले जान लें रूट, इस्तेमाल करें ये वैकल्पिक रास्ते