पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार दौरे पर आने वाले हैं. छह महीने में अमित शाह का यह चौथा दौरा होगा. अमित शाह का दो अप्रैल को कार्यक्रम है. सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होंगे. नवादा में भी दो अप्रैल को रैली को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर बिहार बीजेपी की ओर से तैयारी शुरू है. वहीं अमित शाह के कार्यक्रम में बदलाव भी हुआ है. पहले दो अप्रैल को आने की खबर थी लेकिन अब वह एक दिन पहले यानी एक अप्रैल की शाम को ही बिहार आ जाएंगे.
कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी कार्यालय में बैठक या कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. सम्राट ने कहा कि एक अप्रैल की शाम पटना आएंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. नीतीश कुमार के एक बयान पर कि काम हमलोग करते हैं और क्रेडिट दिल्ली के लोग ले जाते हैं. इस पर सम्राट चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पता भी नहीं होगा कि सम्राट अशोक के बारे में कोई कार्यक्रम बिहार सरकार चला रही हो.
'नीतीश कुमार अपमानित करने का काम करते हैं'
सम्राट ने कहा कि मैं नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूं, वो बताएं कि सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल जो सभी नगर निकाय में बना, उनको पता भी था क्या? वो तो नाम बदलना चाहते थे इसका. जब मैं हटा तो उन्होंने तो उसमें बापू सभागार और ज्ञान भवन कर ही दिया. नीतीश कुमार अपमानित करने का काम करते हैं.
बता दें कि पिछली बार अमित शाह ने 25 फरवरी को वाल्मीकि नगर में जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. एक बार फिर से बीजेपी की नजर नीतीश कुमार के लव-कुश समीकरण पर है. 2024 के चुनाव को देखते हुए यह दौरा भी अहम होने वाला है.