Akash Yadav Expelled from Party: तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और अनुष्का यादव (Anushka Yadav) का मामला सामने आने के बाद पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की पार्टी (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी) से आकाश यादव को निकाल दिया गया है. वे छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर थे. अब पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जाने के बाद आकाश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. 

बीते गुरुवार (29 मई, 2025) की देर रात उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "एक निष्कासन पत्र के माध्यम से हमारा हौसला टूटा नहीं मजबूत हुआ है. हमारे निष्कासन पत्र के साथ महागठबंधन में शामिल होने के लिए रालोजपा को ढेर सारी शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं. चलता रहूंगा पथ पर, चलने में माहिर बन जाऊंगा, या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा."

गुरुवार को पार्टी से निष्कासित किए गए थे आकाश यादव

बता दें कि आकाश यादव को बीते गुरुवार (29 मई, 2025) को ही पार्टी से निकाला गया था. दिन में पार्टी से निष्कासित किए जाने का पत्र सामने आया और फिर देर रात में आकाश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी. पार्टी की ओर से जारी पत्र में लिखा गया था, "वर्तमान के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस जी के निर्देशानुसार आपको पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) के पद से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है."

गौरतलब हो कि आकाश यादव अनुष्का यादव के बड़े भाई हैं. तेज प्रताप से जुड़ा विवाद सामने आने के बाद आकाश ने मीडिया के सामने आकर खुलकर बयान दिया था. इसके बाद अब पार्टी की ओर से यह एक्शन लिया गया है. इसके पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला था. अब पशुपति पारस ने अपनी पार्टी में एक्शन लिया है.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव मामले में पशुपति पारस ने उठाया बड़ा कदम, अनुष्का के भाई आकाश यादव को RLJP से निकाला