बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बुधवार (10 सितंबर, 2025) को कैमूर के चैनपुर विधानसभा के भगवानपुर हाई स्कूल से 'बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा' की शुरुआत की. बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है उस लिहाज से यह यात्रा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. यात्रा का शुभारंभ करते हुए आकाश आनंद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिहार में बसपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.

आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के दिखाए रास्ते पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सशक्त आवाज बनकर काम कर रही है. आज बहन मायावती भी निरंतर आप सबके अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं. जब हम भीम बोलते हैं, तो दिल से बोलते हैं.

'बीजेपी, कांग्रेस, अन्य गठबंधनों ने ठगा'

आकाश आनंद ने कहा कि बसपा सरकार ने गरीबों और पिछड़े समाज के जीवन में आर्थिक सुधार लाने, कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और सभी धर्मों एवं जातियों को सम्मान देने का काम किया है. आज जरूरत है कि बिहार में भी वैसा ही परिवर्तन लाया जाए. बार-बार कांग्रेस, बीजेपी या अन्य गठबंधनों को आपने मौका दिया, लेकिन उन्होंने केवल जनता को ठगा है. 

बहुजन समाज पार्टी को दें अवसर: आकाश

आकाश ने कहा कि अब समय आ गया है कि आप बहुजन समाज पार्टी को अवसर दें. उन्होंने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अधिकार और कल्याण के लिए, अपनी आवाज को मजबूत बनाने के लिए, बसपा को ही विजयी बनाएं. ईवीएम पर हाथी के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाएं और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं.

बता दें कि 11 सितंबर को यह यात्रा रामगढ़, राजपुर और बक्सर पहुंचेगी. 12 सितंबर को दिनारा और करगहर विधानसभाओं में, 14 सितंबर को कुर्था और जहानाबाद, 15 सितंबर को छपरा और सीवान, 16 सितंबर को गोपालगंज और बेतिया, 18 सितंबर को मोतिहारी (कल्याणपुर विधानसभा) और मुजफ्फरपुर एवं 19 सितंबर को वैशाली में इसका समापन होगा.