Hena Shahab News: बिहार की राजनीति में सीवान लोकसभा सीट हमेशा सुर्खियों में रहता है. मरहूम शहाबुद्दीन की यह लोकसभा सीट रहा है. इस बार मो. शहाबुद्दीन (Md. Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आरजेडी से हिना शहाब को टिकट नहीं मिला तो दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ सकती हैं. वहीं, पटना में एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman) ने आज (28 मार्च) सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान हिना शहाब के एआईएमआईएम से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हिना शहाब के लिए हमलोगों की हमदर्दी है. 


हर तरह से हम लोग मदद के लिए हैं तैयार- अख्तरुल ईमान


अख्तरुल ईमान ने कहा कि हिना शहाब अगर निर्दलीय चुनाव लड़ती हैं या हमारी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हमलोगों का समर्थन रहेगा. वो एआईएमआईएम में आना चाहती हैं तो कोई रोक नहीं है. दरवाजे खुले हुए हैं. उनको हमलोग समर्थन देना चाहते हैं. हर तरह से हम लोग मदद करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम की विचारधारा के जो साथ हैं सभी को पार्टी में  निमंत्रण है.


सीपीआई कर रही है सीवान सीट की मांग


एआईएमआईएम से हिना शहाब के चुनाव लड़के की चर्चा पर उनके करीबी ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. ऐसी कोई बात होती तो इसका सार्वजनिक रूप घोषणा की गई होती. बता दें कि इस बार सीवान लोकसभा सीट की काफी चर्चा हो रही है. एनडीए खेमे में जेडीयू से सीटिंग सांसद कविता देवी का टिकट कट गया है. जेडीयू ने इस बार आरएलएम से जेडीयू में आए रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को टिकट दिया है.


वहीं, महागठबंधन में भी सीवान सीट को लेकर समीकरण बदलते दिख रहे हैं. सीपीआई इस सीट की मांग कर रही है. सीपीआई के खाते में अगर सीवान सीट चली जाती है तो हिना शहाब को विकल्प तलाशने होंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि आरजेडी में हिना शहाब के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


ये भी पढ़ें: मुसलमानों को नसीहत देकर उसके नए रहनुमा बन पाएंगे प्रशांत किशोर: बिहार फतह की क्या है रणनीति?