Controversial Statement on UP CM Yogi Adityanath: एआईएमआईएम के विधायक और पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है. अख्तरुल ईमान ने कहा, "योगी आदित्यनाथ बंगाल में आंदोलन करने वाले लोगों को कहते हैं लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, लेकिन योगी आदित्यनाथ खुद लातों के भूत हैं. सत्ता के नशे ने पागल बना दिया है."

'मस्जिदों और मदरसों को बुलडोजर से गिराया जा रहा'

किशनगंज में शुक्रवार (18 अप्रैल) को वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था जिसे अख्तरुल ईमान संबोधित कर रहे थे. अख्तरुल ईमान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान डरे हुए हैं. उन्हें मस्जिदों में नमाज पढ़ने नहीं दिया जाता. मस्जिदों और मदरसों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. 

बंगाल की घटना पर ममता बनर्जी को दिया क्लीन चिट

अख्तरुल ईमान ने आगे बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जो लोग खून की होली खेलते हैं, लाशों पर राजनीति करते हैं, मुझे यकीन है कि उन लोगों के द्वारा गहरी साजिश रचते हुए मुर्शिदाबाद में उपद्रव की घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

20 अप्रैल को किशनगंज में होनी है बड़ी सभा

बता दें कि 20 अप्रैल को वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट के बैनर तले किशनगंज में बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. अख्तरुल ईमान ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शामिल होने की अपील की है. प्रेस वार्ता में आरजेडी विधायक इजहार असफी, कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. सबने वक्फ संशोधन कानून को काला कानून बताया. कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों की हिफाजत के बजाय उसे समाप्त करने की दिशा में एक खतरनाक कदम है.

यह भी पढ़ें- महागठबंधन की बैठक के बाद RJD का बड़ा खुलासा, अंदर क्या कुछ हुआ इस दिग्गज नेता ने बता दिया