पटना: बिहार में अग्निवीर स्कीम (Agniveer Scheme) से जुड़ी एक जरूरी जानकारी सामने आई है. सेना भर्ती कार्यालय दानापुर मुख्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि अब अग्निवीर की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन आने के बाद उन्हें ऑनलाइन एग्जामिनेशन भी देना होगा. इसके लिए पूरे देश में 176 ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं. यह स्कीम केंद्र सरकार ने बीते साल ही लागू की थी जिसको लेकर बिहार में भारी बवाल भी हुआ था. चुनाव के पैटर्न में अब बदलाव किया गया है.


फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के पहले ही छंट जाएंगे कैंडिडेट


इसकी परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को कई तरह की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिहार झारखंड मुख्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता ने बताया कि सबसे पहले ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस द्वारा तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा. वहां उनका फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट लिया जाएगा. यह अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करके किया गया है. 


ऑनलाइन एग्जामिनेशन में ही छठ जाएगी भीड़


उन्होंने कहा कि पहले फिजिकल टेस्ट कराए जाते थे. उसके बाद एग्जामिनेशन लिए जाते थे, अब ऐसा नहीं होगा. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहले की अग्निवीर बहादुरी प्रक्रिया और अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है. इसकी वजह से ज्यादातर भीड़ ऑनलाइन एग्जामिनेशन में ही छंट जाएगी और जिनका सिलेक्शन होगा सिर्फ उनका ही फिजिकल टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद आगे की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही उन्हें अग्निवीर सेना में बहाली ले लिया जाएगा. बता दें कि ये सेना की कोई परमानेंट बहाली नहीं है. कुछ साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सभी जवानों को रखा जाएगा. इसके बाद जब उनकी समय सीमा समाप्त हो जाएगी तो उनको कोई नई नौकरी देखने होगी. हालांकि सेना में ही अलग से बाकी बहाली प्रक्रिया के तहत एग्जाम देकर भी शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Watch: 'बहुत मोहब्बत किए थे जाहिद आपसे...', शौहर की अय्याशी से परेशान बीवी ने की खुदकुशी, मरने से पहले बनाया वीडियो