पटना: अग्‍न‍िपथ योजना के विरोध (Bihar Agnipath Scheme Protest) में छात्रों का प्रदर्शन जारी है. बिहार में शुक्रवार को भी प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पथराव की खबरें आ रही हैं. इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने 55 ट्रेन कैंसिल (55 Train Cancellation) कर दिया है, साथी सोनपुर दानापुर एवं डीडीयू मंडल में ट्रेनों के परिचालन को ठप कर दिया गया. 

दरअसल, अग्‍न‍िपथ को लेकर जारी हंगामा का आज शुक्रवार को तीसरा दिन है. आज भी कुछ जगहों पर ट्रनों को आग के हवाले कर दिया गया है. लखीसराय, आरा, हाजीपुर, समेत अन्‍य स्‍थानों से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने 55 ट्रेनें रद कर दी हैं. वहीं, यात्र‍ियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे की ओर से हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है.   

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार के लिए रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, यात्रियों को मिलेगी पूरी जानकारी

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल 

  • 05501 बरौनी समस्तीपुर मेमू ट्रेन
  • 05263 कटिहार समस्तीपुर मेमू एक्सप्रेस
  • 13206 जनहित एक्सप्रेस
  • 03451 तिलरथ जमालपुर डेमू स्पेशल
  • 05253 मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल
  • 13209 पटना डीडीयू एक्सप्रेस
  • 03298 पटना वाराणसी मेमू एक्सप्रेस स्पेशल
  • 03278 रघुनाथपुर पटना मेमू स्पेशल
  • 03277 दानापुर रघुनाथपुर में स्पेशल
  • 03222 आरा पटना मेमू स्पेशल
  • 03203 पटना डीडीयू मेमो पैसेंजर स्पेशल
  • 03273 झाझा पटना पैसेंजर स्पेशल
  • 03204 डीडीयू पटना पैसेंजर स्पेशल
  • 13207 जसीडीह पटना एक्सप्रेस
  • 13208 पटना जसीडीह एक्सप्रेस
  • 13210 डीडीयू पटना एक्सप्रेस
  • 03274 पटना झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • 13228 राजेंद्र नगर सहरसा एक्सप्रेस
  • 13332 पटना धनबाद इंटरसिटी
  • 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 03284 पटना बरौनी मेमू स्पेशल

ये भी पढ़ें- Agnipath Protests Live Updates: बिहार में डिप्टी CM के घर पर उपद्रवियों ने चलाए पत्थर, संजय जायसवाल के यहां भी हमला