Agnipath Scheme Protest Highlights: बिहार के कई जिलों में हुआ उग्र प्रदर्शन, कहीं ट्रेन में आग लगाई तो कहीं BJP कार्यालय को फूंका

Bihar Agnipath Scheme Protest : बिहार के कई जिलों में अग्‍न‍िपथ को लेकर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. आरा में स्टेशन पर लूटपाट भी की गई. इस दौरान कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रहीं.

ABP Live Last Updated: 16 Jun 2022 06:54 PM
भभुआ स्‍टेशन पर रेलवे की संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

पूर्व मध्य रेलवे के भभुआ स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों ने रेलवे की संपत्ति को  भारी नुकसान पहुंचाया है. ट्रेन के कोच में आग लगा दी गई. रेलवे के भवन में भी तोड़फोड़ की गई है. छात्रों के हिंसक आंदोलन के कारण सुबह से लेकर शाम तीन बजे तक परिचालन बाधित रहा. रेल अधिकारी ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

महनार-हाजीपुर और लालगंज-मुजफ्फरपुर रोड पर उतरे छात्र

वैशाली में सेना भर्ती के नियम में बदलाव को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. महनार, लालगंज समेत कई स्‍थानों पर प्रदर्शन किया. छात्रों ने महनार-हाजीपुर सड़क को जाम कर दिया, वहीं, लालगंज में लालगंज-मुजफ्फरपुर सड़क पर तीनपुलवा चौक के पास छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. छात्रों का कहना था कि साल 2021 में जो बहाली निकाली गई थी, उसकी आज तक परीक्षा नहीं ली गई. अब इस तरह की योजना लाकर सरकार छात्रों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

भागलपुर में कई स्‍थानों जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन

भागलपुर में भी छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. कुछ स्‍थानों पर छात्रों ने ट्रेन को भी रोका. भागलपुर जंक्‍शन के पास जैसे ही छात्र पहुंचे, आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने छात्रों को खदेड़ द‍िया. नाथनगर के पास छात्रों ने ट्रैक जाम कर दिया. इसके अलावा नवगछिया, बिहपुर, कहलगांव, पीरपैती में भी छात्रों ने प्रदर्शन किया. कई जगह एनएच को भी जाम किया गया, जिसके चलते लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी. 

नवादा में दलबल के साथ सड़क पर उतरे एसपी

नवादा में हुए उपद्रव के बाद एसपी गौरव मंगला ने मोर्चा संभाल लिया है. वे दलबल के साथ सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने भाजपा विधायक पर हमला किया है, भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की है, साथ ही केजी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित किया गया है. कुछ जगहों पर रोड जाम भी किया है. ऐसी करतूतों को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. 

बिक्रमगंज के तेंदुआ चौक पर छात्रों का प्रदर्शन

रोहतास जिले के बिक्रमंगज शहर में भी अग्‍न‍िपथ स्‍कीम को लेकर छात्र रोड पर उतर आए हैं. तेंदुआ चौक के पास छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे लोग सरकार से अग्‍निवीर योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. स्‍थानीय पुलिस उग्र छात्रों को समझाने की कोश‍िश कर रही है. 

मधेपुरा में पीएम मोदी का पुतला फूंका

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर लगी है.

नालंदा में यातायात ठप

नालंदा के बेन थाना क्षेत्र के बेनार सकसोहरा मार्ग को सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने आक्रोश में जाम कर दिया. गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची है.

सुपौल के त्रिवेणीगंज में सड़क जाम

सुपौल में भी ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध शुरू हो गया है. त्रिवेणीगंज में सड़क जाम कर छात्र हंगामा कर रहे हैं. सुपौल-पूर्णिया मार्ग को जाम कर दिया है. ‘अग्निपथ स्कीम’ के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियां जलीं

गोपालगंज के सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले किया गया है. ट्रेन की कई बोगियां धू-धूकर जल गईं. ट्रेन में सवार यात्रियों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है. घटनास्थल के लिए सदर एसडीपीओ, एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल और अग्निशमन की टीम रवाना हो गई है.

अवध आसाम ट्रेन के पैंट्री कार में उत्पात

समस्तीपुर में हंगामा कर रहे छात्रों ने अवध आसाम ट्रेन की पैंट्री कार में जमकर उपद्रव मचाया. बोगी का शीशा तोड़कर 25 पेटी बोतल बंद पानी लूट लिया. पैंट्री कार के मैनेजर से मारपीट करते हुए जेब से 12 हजार रुपये भी लूट लिए.

छपरा में ट्रेन में लगाई आग

उपद्रवियों ने छपरा में ट्रेन में आग लगा दी. एसी कोच धू-धू कर जल उठा. मौके पर रेल पुलिस और अधिकारी पहुंचे जिसके बाद आग को बुझाया गया. पुलिस को देखते ही यहां से छात्रों की भीड़ भाग गई.





कैमूर में पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. ट्रैक पर आगजनी की गई. इंटरसिटी ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी गई. सूचना पर कैमूर एसपी राकेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. छात्रों को समझाया. छात्रों द्वारा अचानक पत्थरबाजी हुई जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. भभुआ-पटना इंटरसिटी ट्रेन के कई कोच के शीशे भी टूट गए.

बांका में एक घंटे तक ट्रेन रोकी

सेना में भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को बांका रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी को करीब एक घंटा तक रोक कर रखा. जानकारी मिलने के बाद टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव पुलिस बल के साथ स्टेशन पहुंचे. छात्रों को समझाया. इसके बाद राजेंद्र नगर इंटरसिटी रवाना हो सकी.

आरा में बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की टीम

आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर उपद्रवियों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. ट्रैक पर बाइक और स्कूटी गिराकर आग लगा दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया जा रहा है.

आरा में बुकिंग ऑफिस का प्रिंटर और कम्प्यूटर तोड़ा

आरा में लूटपाट के दौरान एक और तस्वीर आई है. आरा स्टेशन पर आक्रोशित छात्रों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन के साउथ साइड के बुकिंग कार्यालय का प्रिंटर और कम्प्यूटर तोड़ा है. वहीं, टिकट रोल (जेनरल टिकट) भी लूटकर चले गए हैं.

नवादा में छात्रों पर लाठीचार्ज शुरू

बिहार के नवादा में पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पटना-रांची रोड स्थित सद्भावना चौक पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं हैं. उग्र छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया है. छात्र अब नवादा में बीजेपी के कार्यालय को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.

सहरसा से नहीं खुली ट्रेन

सहरसा में भी अभ्यर्थियों का उग्र आंदोलन जारी है. सैकड़ों की संख्या में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों ने पटेल मैदान से जुलूस निकालाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पहुंचे और ‘अग्निपथ स्कीम’ का विरोध जताया. स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है. इसके कारण सहरसा से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस और सहरसा से पटना जाने वाली राज्यरानी सुपरस्टार एक्सप्रेस नहीं खुल सकी है.

नवादा में विधायक की गाड़ी पर हमला

वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी जनता के काम से नवादा आ रही थीं. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक की गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी में मौजूद विधायक बाल-बाल बच गईं. वो जान बचाकर भागीं. घटना नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड के पास घटी है. अचानक 15 से 20 की संख्या में युवक पहुंचे और ताबड़तोड़ गाड़ी पर हमला करने लगे.

बैकग्राउंड

Agnipath Protest: 'अग्निवीर योजना' को लेकर बिहार में छात्रों का प्रदर्शन गुरुवार की सुबह से जारी है. प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. सुबह-सुबह बिहार के नवादा और जहानाबाद से हंगामा शुरू हुआ. इसके बाद आरा, बक्सर, सहरसा सहित आठ से नौ जिलों में बवाल हो रहा है. आक्रोश में कई जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया है. नवादा में यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया गया है. सड़क पर आगजनी भी की गई. टायर जलाए गए हैं.


नवादा में छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस योजना को वापस लेने के लिए कहा. नवादा के प्रजातंत्र चौक पर भी आक्रोशित छात्रों का हंगामा दिखा. गुस्साए छात्रों का कहना था कि फिजिकल और मेडिकल होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया है. इस एग्जाम को लिया जाए और जो नई स्कीम है उसे सरकार खत्म करे.


जहानाबाद में काको मोड़ पर प्रदर्शन


नवादा के साथ-साथ बिहार के जहानाबाद में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी. सेना भर्ती की नई स्कीम के विरोध में जहानाबाद में छात्रों ने ट्रेन रोकी. सड़क पर टायर जलाकर काको मोड़ के पास प्रदर्शन किया. छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर अपने गुस्से का इजहार किया. टायर जलाकर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया. जहानाबाद में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है कि 16 साल की सेवा बहाल की जाए.


जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए. पुलिस ने भी लाठी भांज कर उन्हें स्टेशन से खदेड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीपीओ और मीडियाकर्मी बाल-बाल बचे. वहीं, दूसरी ओर आरा और बक्सर में भी बवाल देखने को मिला है.


आरा में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया है. स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. वहीं, लूट करने की भी बात कही जा रही है. नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं. रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है.


बक्सर में एसी कोच के शीशे तोड़े गए


बक्सर में हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं. पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है. डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है. गुस्साए छात्रों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.