रोहतासः अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बिहार में हुए बवाल के बाद तोड़फोड़ और ट्रेनों में आगजनी करने वालों को पुलिस खोज रही है. रोहतास में पुलिस ने वांटेड का पोस्टर लगाया है. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले युवाओं का पोस्टर जिला मुख्यालय के सार्वजनिक चौक-चौराहों पर बीते शुक्रवार को लगाया गया है. इन पोस्टर पर अग्निपथ योजना के विरोध में 17 जून को हुए आंदोलन के दौरान प्रदर्शन करते युवाओं की तस्वीर लगाई गई है.


पोस्टर में दिया गया है टाउन एसपी का नंबर


17 जून को सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर शिवसागर स्थित टॉल प्लाजा तक जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी. इस हंगामा के दौरान बीजेपी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई थी. उन सारी तस्वीरों को निकाला गया है. पोस्टर पर टाउन एसपी का नंबर भी दिया गया है ताकि उनके बारे में लोग जानकारी दे सकें. पोस्टर में कुछ युवा लाठी-डंडे के साथ भी दिख रहे हैं.


यह भी पढ़ें- JDU के 'सर्च ऑपरेशन' में पकड़े गए RCP सिंह! परिवार ने 9 साल में खरीदे 58 प्लॉट, पत्नी के नाम के साथ भी हेरफर


क्या कहते हैं सासाराम नगर के थानाध्यक्ष?


इस संबंध में सासाराम के नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में आंदोलन के दौरान 17 जून को पोस्ट ऑफिस चौक, स्टेशन, समेत कई स्थानो पर तोड़फोड़ की गई थी. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. बताया कि इसको लेकर अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य गिरफ्तारियों के लिए वांटेड का पोस्टर लगाया गया है. फोन नंबर भी जारी किया गया है. कहा कि पोस्टर नियम के तहत लगाए गए हैं.


यह भी पढ़ें- Patna News: सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को निर्वाचन आयोग ने दी खुशखबरी, मणिपुर में JDU को मिला यह दर्जा