पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है. मौजूदा सरकार के 14 मंत्रियों को विभाग द्वारा आवास आवंटित कर दिया गया है. वहीं, मंत्रियों के बाद अब विधायकों को आवास आवंटित किया गया है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा वैसे 43 विधायकों को आवास आवंटित किया गया है, जो पिछली सरकार में भी विधायक थे.


अस्थायी रूप से आवंटित किया गया आवास


बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगल्वार को जारी रिलीज में बताया कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा 16वीं विधानसभा के 43 सदस्य जो 17वीं विधानसभा के लिए भी निर्वाचित हुए हैं और पहले से आवंटित आवास में रह रहे हैं, उन्हें आदेय किराया पर अस्थायी रूप से आवास आवंटित कर दिया गया है.


बाकी विधायकों को जल्द मिलेगा आवास


रिलीज में बताया गया है कि बाकी बचे विधायकों के आवास आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. दरअसल, 4 जनवरी को भवन निर्माण विभाग के साथ उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि कुछ वविधायक आवासों को विधानसभा पूल में बदला जाएगा. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद थे.


जिन विधायकों को आवास आवंटित की गई है उसकी सूची इस प्रकार है -




यह भी पढ़ें -


JDU MLA ने BJP उम्मीदवार को लेकर किया ये बड़ा दावा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा VIRAL


शक्ति सिंह गोहिल की जगह कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बिहार प्रभारी