Bihar Encounter: बिहार की राजधानी पटना के बाद अब हाजीपुर में एनकाउंटर हुआ है. गुरुवार (12 जून, 2025) की देर रात हुए इस एनकाउंटर में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए पहले हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद पीएमसीएच (पटना) के लिए उसे रेफर कर दिया गया. घायल हुए बदमाश का नाम राजीव माली है. वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

Continues below advertisement

बताया जाता है कि घायल हुआ बदमाश राजीव कुमार उर्फ राजीव माली कई आपराधिक मामलों में फरार था. पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी. इस बीच पुलिस को राजीव माली के बारे में जानकारी मिली कि वह अपने साथियों के साथ दिग्घी कलां पूर्वी में है. किसी घटना को अंजाम देने वाला है. यह जानकारी मिलते ही एसटीएफ और वैशाली पुलिस पहुंची तो उस जगह पर फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें राजीव माली को दाहिने पैर में घुटने के पास गोली लग गई और वह पकड़ा गया. उसके साथ एक अन्य बदमाश प्रमोद कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रमोद पटना के दानापुर का रहने वाला है. 

वैशाली के एसपी ने क्या कहा?

Continues below advertisement

इस पूरे मामले में वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने शुक्रवार (13 जून, 2025) की सुबह जानकारी दी. बताया कि राजीव माली पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं. वैशाली पुलिस और एसटीएफ की ओर से की गई कार्रवाई में राजीव माली को गोली लगी है. मौके से कई गोलियां मिली हैं. बाइक भी बरामद हुआ है.

शौच का बहाना बनाकर भाग रहा था पटना में आरोपी

इससे पहले पटना में बुधवार (11 जून, 2025) की रात चकमा देकर भाग रहे हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गोली चलाई थी. हत्याकांड में नामजद अभियुक्त ईशु को बुधवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर पाटलिपुत्र थाने लाया जा रहा था. इसी दौरान उसने रास्ते में शौच जाने का बहाना बनाया और भागने का प्रयास कर दिया. इसी क्रम में पुलिस उसे रोकने के लिए गोली चलाई थी. ईशु के पैर में गोली लगी थी.