भागलपुर: बिहार के भागलपुर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई हैं. घटना भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की है, जहां से शराबी पति ने पहले पत्नी को एसिड से नहलाया और फिर घर के कमरे बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया. मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना क्षेत्र निवासी शराबी पति अपनी पत्नी को बीते दिनों में जुए में हार गया था.

जुए में पत्नी को हारने के बाद शराबी ने पत्नी को अन्य जुआरियों के हवाले कर दिया. इसके बाद सभी जुआरियों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में महिला जैसे- तैसे अपनी जान बचा कर भाग गई थी. बीते दिनों वो वापस अपने ससुसाल अपने पति के पास लौटी, जिसके बाद पति ने उसे एसिड से नहला दिया और घर के कमरे में बंद कर मरने के लिए छोड़ दिया.

हालांकि, इस दौरान ससुसाल वालों ने पीड़िता का इलाज कराया. लेकिन वो दिन-रात पीड़िता पर नज़र रखते थे ताकि वो सारी पोल ना खोल दे. हालांकि बीती रात किसी तरह पीड़िता बंद कमरे से बाहर निकल गई, ससुराल वालों से बचती-बचाती अपने मायके जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंच गई.

देर रात बेटी को देखकर मायके वाले आश्चर्यचकित हो गए. उन्होंने बेटी से सासुराल वालों का हाल समाचार पूछा. लेकिन जब पीड़िता ने अपनी दर्दनाक दास्तां सुनाई तो परिजन और गांव वाले आक्रोशित हो गए और थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. घटना के संबंध में भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना काफी निंदनीय है.

बता दें कि भागलपुर में यह दूसरा तेजाब कांड है. इससे पहले वाली घटना के समय जिला प्रशासन ने अवैध रूप से तेजाब बिक्री करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई नतीजतन फिर एक बार ऐसी घटना प्रकाश में आई है.