Abp C Voter Survey: बिहार में हाल ही में हुए सियासी उलटफेर के बाद I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. नीतीश कुमार फिर से एनडीए में शामिल हो गए हैं. अब इससे लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने सर्वे किया है. जिसमें लोगों से बिहार की राजनीति को लेकर सवाल किया गया. आइए जानते हैं क्या कहते हैं सर्वे के नतीजे.
एबीपी सीवोटर के सर्वे में लोगों के सामने कुछ सवाल रखे गए थे. जिसमें यह पूछा गया था कि क्या तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी. इसमें कुल 52 प्रतिशत लोगों ने माना कि राजद और कांग्रेस बिहार में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कर पाएगी. वहीं 36 प्रतिशत लोगों का यह मानना है कि तेजस्वी यादव बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर BJP से मुकाबला नहीं कर पाएंगे. इसके अलावे 12 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि कह नहीं सकते.
क्या तेजस्वी बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर BJP से मुकाबला कर पाएंगे?
हां- 52% नहीं- 36% कह नहीं सकते- 12%
बिहार में एनडीए गठबंधन में कितनी पार्टी हैं शामिलबता दें कि पिछले महीने 28 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बनाई है. महागठबंधन से JDU का अलग होने पर अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. वहीं बिहार में NDA गठबंधन में बीजेपी, सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड), चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी की हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की रालोजपा हैं जो मिलकर चुनाव लड़ेंगी.
2019 में ऐसे थी चुनावी नतीजेसाल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 40 लोकसभा सीट में 39 सीटें एनडीए के खाते में गई थी. वहीं कांग्रेस ने किशनगंज लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. अब आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में तेजस्वी यादव यानी RJD पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक बिहार में दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. अब सवाल यह है कि क्या तेजस्वी बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर BJP से मुकाबला कर पाएंगे?.
(Disclaimer:बिहार-झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक पारा गर्म है. इसी मुद्दे पर abp न्यूज़ के लिए C-VOTER ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 हजार 299 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 3 फरवरी 2024 को किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)