पटना: 'हम' के संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की मांग पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वहीं, इस मांग पर 'हम' के प्रवक्ता विजय यादव (Vijay Yadav) ने रविवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'हम' को दो मंत्री पद मिलना चाहिए. सभी विकल्प खुले हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. बता दें कि महागठबंधन छोड़ सीएम नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए हैं. बिहार की नई एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. साथ ही 'हम' ने रविवार को एनडीए नेतृत्व को बड़ा संदेश दे दिया. 


जीतन राम मांझी को कांग्रेस से मिल चुका है ऑफर


जीतन राम मांझी की मांग पर बिहार में बयानबाजी तेज हो गई है. इस मांग पर आरजेडी का कहना है कि जीतन राम मांझी पहले यह तो तय करें कि किस पाला में रहना है? मांझी के यह स्पष्ट करने के बाद सीएम पद आरजेडी विचार कर सकती है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह तो जीतन राम मांझी को सीधे सीएम पद का ही ऑफर दे चुके हैं. इस जीतन राम मांझी की सियासत पर बीजेपी का कहना है कि यह तो सीएम नीतीश कुमार को फैसला करना है. 


क्या जीतन राम मांझी कर रहे हैं प्रेशर पॉलिटिक्स?


हालांकि, जीतन राम मांझी इस मांग से पहले कह चुके हैं कि उन्हें महागठबंधन की ओर से सीएम पद का ऑफर मिला था. यह ठुकरा के एनडीए में शामिल हुए. 'हम' को अगर दो मंत्री पद नहीं मिलता है तो यह अन्याय होगा. उधर, इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा अभी दिल्ली में हैं. आज दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जीतन राम मांझी अभी प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: मांझी को लेकर RJD सॉफ्ट तो बीजेपी ने CM नीतीश पर छोड़ा फैसला, शक्ति यादव बोले- कुछ दिनों में जेडीयू खत्म