पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शुक्रवार को 68वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (68th BPSC PT Exam Date) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. 25 नवंबर से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए अंतिम तारीख 20 दिसंबर तक दी गई है. 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत 281 पदों पर नियुक्तियां होंगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं.


68वीं बीपीएससी में किए गए बदलाव


आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि आवेदन से पहले अभ्यर्थी आवश्यक दिशा निर्देशों का जरूर पढ़ लें. परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा से पहले जो भी वैकेंसी आती है उसे इसी में शामिल किया जाएगा. विज्ञापन के लिए आने वाले आवेदन की संख्या के आधार पर ही एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है. इस बार से निगेटिव मार्किंग भी होगी.


कैसे तय होगी निगेटिव मार्किंग?


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इसके बारे में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने जानकारी दी थी कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के प्रावधान किए जाएंगे. अब 68वीं बीपीएसी से इसे लागू किया जा रहा है. अब सवाल है कि बीपीएससी 68वीं परीक्षा में निगेटिव मार्किंग किस तरह से होगा तो इसे भी जान लीजिए. अब तुक्का मारकर काम नहीं चलेगा.


आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को तीन विकल्प दिए गए हैं. पहले ऑप्शन में बताया गया है कि परीक्षा 150 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें 50 प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. सही जवाब देने पर दो अंक और गलत जवाब देने पर आधे अंक काटे जाएंगे.


दूसरे ऑप्शन में यह बताया गया कि 150 प्रश्नों में से चयनित प्रश्नों के लिए सही में एक और गलत होने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. तीसरे ऑप्शन में सभी 150 प्रश्नों पर निगेटिव मार्किंग के प्रावधान हैं. इसमें सही होने पर एक तथा गलत होने पर एक चौथाई अंक कटेंगे. यानी अब अभ्यर्थियों को बड़े सावधानी से सोच समझकर ऑप्शन चुनना होगा.


यह भी पढ़ें- Indepth Story: जगदानंद सिंह की होगी 'छुट्टी', अब्दुल बारी सिद्दीकी होंगे RJD के प्रदेश अध्यक्ष! सब कुछ लगभग सेट