जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन की घटना में बिहार के भी पांच लोगों की मौत हुई है. ये सभी लोग समस्तीपुर जिले के रहने वाले थे. इस घटना के सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.
सीएम नीतीश ने क्या कुछ निर्देश दिया?
शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बिहार के राज्यपाल ने भी व्यक्त किया शोक
इस भूस्खलन की घटना को लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने भी शोक जताया है. शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को राजभवन के एक्स हैंडल से पोस्ट में लिखा गया, "माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में अनेक श्रद्धालुओं की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं."
हादसे में 34 लोगों की हुई है मौत
बता दें कि बीते मंगलवार (26 अगस्त) को कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के मार्ग अर्धकुंवारी पर भूस्खलन की घटना हुई थी. भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस पूरी घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
ताजा अपडेट के अनुसार, तीन सदस्यीय समिति घटना के कारणों की विस्तार से जांच करेगी. ये कमेटी बचाव और राहत उपायों के रूप में प्रतिक्रियाओं का आकलन करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपयुक्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) और उपाय सुझाएगी.
यह भी पढ़ें- अपनी सुरक्षा को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा बयान, 'मुझे 2 राज्यों से Z प्लस...'