बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है. शुक्रवार (29 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि किसने टिप्पणी की? इन्हीं के एजेंट घूमते रहते हैं और बदमाशी करते रहते हैं, ताकि यात्रा से ध्यान भटका सकें. ये हमारी इस यात्रा से बौखलाए हुए हैं. इनकी चोरी पकड़ी गई है, इसलिए बौखलाए हुए हैं. पवन खेड़ा ने गोपालगंज में बयान दिया है.
'ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं चलेगी'
पवन खेड़ा ने कहा कि जो गिरफ्तार हुआ है वह कौन है, किसका आदमी है, पता लगाइए. उन्होंने कहा कि सदाकत आश्रम में गुंडागर्दी कर रखी है. भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी जनता देख रही है, पूरा देश देख रहा है. ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन नहीं चलेगी. पहले अपने ही प्रधानमंत्री को गाली दिलवाते हैं, ताकि मुद्दा बने, फिर उसको मुद्दा बनाते हैं. इसके बाद सबसे ट्वीट करवाते हैं. फिर सदाकत आश्रम में हमारे कार्यकर्ताओं से मारपीट करते हैं. सिर फोड़ देते हैं. ये क्या हो रहा है?
गिरफ्तार किया जा चुका है युवक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले शख्स को दरभंगा में पुलिस ने बीते गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. दरभंगा के रहने वाले रिजवी ने कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था. बवाल इतना बढ़ा कि शुक्रवार को पटना में कांग्रेस कार्यालय के बाहर जब बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता विरोध मार्च निकालते हुए पहुंचे तो यहां झड़प हो गई. कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई.
उधर मारपीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मामला थाने तक पहुंच गया है. बीजेपी की ओर से दिए गए आवेदन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर साजिश के तहत जानलेवा हमले की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी को गाली दिए जाने के मामले में कांग्रेस का बड़ा बयान, सचिन पायलट और सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा?