पटना: बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बुधवार से लागू लॉकडाउन के पहले दिन महामारी संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 448 वाहन जब्त किए गए और बतौर जुर्माना 7,97,200 रुपये वसूले. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के पहले दिन बिहार में मास्क नहीं पहने पर 3,274 लोगों पर 1,63,700 रुपये जुर्माना लगाया.


बिहार में बढते संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चार मई, मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया था.


कोरोना से और 61 लोगों की मौत


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से 2,987 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,38,677 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पटना में 17, मुजफ्फरपुर में आठ, मधुबनी में पांच, भागलपुर और पश्चिम चंपारण में चार-चार, नालंदा एवं समस्तीपुर में तीन-तीन, बांका, दरभंगा, मधेपुरा, नवादा, सारण व सीतामढ़ी में दो-दो और मुंगेर, सहरसा, सिवान, सुपौल व वैशाली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.


राज्य में मंगलवार दोपहर 4 बजे से बुधवार दोपहर 4 बजे तक संक्रमण के 14,836 नए मामले आए हैं जिनमें से सबसे ज्यादा 2420 मामले प्रांतीय राजधानी पटना में आए हैं. राज्य में फिलहाल 1,13,479 मरीजों का इलाज चल रहा है. बिहार में मंगलवार को 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के 1,02,152 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया. प्रदेश में अबतक 76,60,571 लोगों का टीकाकरण हुआ है.


यह भी पढ़ें-


बिहारः पटना में ‘स्कूटी वाली मैडम’ का हाई वोल्टेज, कहा- जो मेरा चालान काटेगा, मैं उसकी...


Bihar Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पटना पुलिस ने लोगों को दी अनोखी सजा, देखें VIDEO