40 lakh Looted In Saran: बिहार के छपरा में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. मामला छपरा के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है. बताया जाता है कि दो बाइक पर चार अपराधी प्रियंका ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में ग्राहक बनकर आए और हथियार दिखाकर अपराधियों ने लूटपाट की. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
20 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोने की लूट
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दुकान में करीब 20 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना लूटा गया है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है. इस घटना के बाद दुकानदारों ने अपराधियों को पकड़ने की काफी कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दवा दुकानदार अनूप कुमार के बाएं हाथ में गोली मार दी. इसके बाद घायल अनूप को बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
घटना की जानकारी जैसे ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष को मिली उन्होंने तुरंत मौका वारदात पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस अधीक्षक ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है और काफी देर तक इस घटना के संदर्भ में जानकारी ली है कि कैसे यह पूरी वारदात हुई.
विरोध करने पर कर्मियों को मारा थप्पड़
वहीं दुकानदार सुभाष कुमार ने बताया कि कुछ ग्राहक दुकान पर बैठे हुए थे, इस दौरान दो बाइक से अपराधी पहुंचे, जिनके पास हथियार था. दुकान के बाहर फायरिंग करते हुए वो लोग दुकान के अंदर आए. बाद में सामान के बारे में पूछताछ करने लगे. एक स्टाफ ने अपराधियों का विरोध किया तो बदमाशों ने कर्मचारियों को जोर से थप्पड़ मार दिया. इसके बाद सभी कर्मी चुप हो गए. उसके बाद दुकान में रखे ढाई सौ ग्राम सोना करीब 20 किलोग्राम चांदी अपराधी लेकर चले गए. इस दौरान दुकान से निकलते समय उन लोगों ने फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश की लाठी का जवाब वोट की चोट से', PK का BPSC सीटों को करोड़ों में बेचने का आरोप