BPSC Candidate Protest: बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर पटना में एक बार फिर सड़क पर उतर गए हैं. इस दौरान पटना की सड़कों पर जोरदार हंगामा हुआ. छात्र और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई. इस बीच पुलिस के एक जवान को छात्रों ने धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर पड़े. दरअसल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी गुरुवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे,जहां हंगामे के बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया.
प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर लगा लंबा जाम
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण बेली रोड पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बहुत देर तक अभ्यर्थियों से समझाने की कोशिश की, मगर वे लोग अड़े रहे. शाम चार बजे के बाद पुलिस ने सड़क पर जमे अभ्यर्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. प्रशासन की ओर से मौके पर वाटर कैनन भी छोड़े गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है. बीपीएससी कार्यालय का चारों ओर से रास्ता बंद कर दिया गया है.
मजिस्ट्रेट सैफुल्लाह खान ने क्या कहा?
वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों के हंगामा के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट सैफुल्लाह खान ने कहा कि हम लोग पूरी तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही इन लोग को सड़क से हटा दिया जाएगा. बता दें कि गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए छात्र आयकर चौराहे से आगे बढ़कर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने लगे. पुलिस के रोकने के बावजूद छात्र बैरिकेडिंग तोड़कर बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ गए. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से पैदल मार्च कर रहे थे.
बता दें कि 70वीं BPSC पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. कल शुक्रवार 31 जनवरी को एक बार फिर इस पर सुनवाई होनी है. हालांकि कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है और पीटी परीक्षा का परिणाम भी जारी हो गया है, छात्रों ने कोर्ट पर भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके हक में होगा. तब कोर्ट के निर्णय के मुताबिक पूरी परीक्षा रद्द करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ेंः 'नीतीश की लाठी का जवाब वोट की चोट से', PK का BPSC सीटों को करोड़ों में बेचने का आरोप