Patna Firing Case: राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ताली मोड़ के पास लोहिया पथ चक्र 2 के सामने शनिवार (24 मई) को गोलीबारी हुई थी. इस मामले में दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. दोनों ने एसडीजेएम (SDJM) कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. दोनों का नाम पीयूष और रोहित उर्फ अल्टर है. 

इन दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी अभी भी फरार है. संभावना है कि आज वो भी सरेंडर कर देगा. बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि कार में कुल कितने लोग थे, फायरिंग के पीछे क्या कुछ आदि मामला है.

स्कॉर्पियो और कार के बीच टक्कर से जुड़ा है मामला

बता दें कि फायरिंग का पूरा मामला दो गाड़ियों की टक्कर से जुड़ा हुआ है. 24 मई को हड़ताली मोड़ के पास दोपहर (3-3.30 बजे के आसपास) में स्कॉर्पियो ने एक कार को टक्कर मार दी थी. स्कॉर्पियो में कुछ युवक सवार थे. काले रंग की स्कॉर्पियो थी जिस पर नंबर नहीं था. स्कॉर्पियो सवार युवकों ने कार वाले से ही उलझ गए. मारपीट करने लगे थे. 

मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया तो मामला शांत हुआ. इसके बाद ये स्कॉर्पियो सवार लड़के कुछ देर बाद आए और शाम के करीब 5 बजे के आसपास कई राउंड फायरिंग कर दी. यह घटना तब हुई थी जब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद एटीएस की मीटिंग से लौट रहे थे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने यह देखा तो अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. हालांकि ये सभी फरार हो गए. 

कुर्की की पुलिस कर रही थी तैयारी, अब किया सरेंडर

इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बना रही थी. कुर्की तक की तैयारी हो रही थी. इस बीच दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. इस मामले में आज (शुक्रवार) पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दे सकती है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी को दी थी जान से मारने की धमकी, अब भागलपुर से आरोपी गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा