PM Modi Bikramganj: रोहतास के बिक्रमगंज में शुक्रवार (30 मई, 2025) को पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में आए लोगों से कहा कि आप सब बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं आपका ये श्रेय बिहार का ये प्यार मैं इसे हमेशा सिर-आंखों पर रखता हूं. उन्होंने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सासाराम के नाम में ही राम है. पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है. यहां करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा, "सासाराम के लोग जानते हैं कि भगवान राम के कुल की क्या रीत थी. 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई', एक बार वचन दे दिया तो उसको पूरा करना है." पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था. वचन दिया था. बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कह दिया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. बिहार की धरती से मैंने कहा था उन्हें (आतंकी) कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी. आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपने वचन को पूरा करने के बाद आया हूं."

बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये हमारा बिहार वीर कुंवर सिंह की धरती है. यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना में, बीएसएफ में अपनी जवानी खपा देते हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी बीएसएफ का भी अभूतपूर्व पराक्रम और अधम साहस को देखा है. हमारी सीमाओं पर तैनात बीएसएफ के जांबाज सुरक्षा की अभेद चट्टान हैं. मां भारती की रक्षा हमारे बीएसएफ के जवानों के लिए सर्वोपरि है."

यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत, पार्टी की ओर से आया बड़ा बयान